इन दो मुद्दों के कारण बीजेपी के लिए महत्वपूर्ण हुआ यह चुनाव

Published on -
-Because-of-these-two-issues-this-election-became-important-to-BJP-

भोपाल| मध्य प्रदेश सहित छत्तीसगढ़, राजस्थान के विधानसभा चुनाव बीजेपी के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो गए हैं। इन चुनावों में बीजेपी के संगठन सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। बीजेपी के लिए यह बात ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं कि वह इन चुनावों में जीत कर अपनी सत्ता बचा पाती है या नहीं बल्कि इससे ज्यादा यह महत्वपूर्ण है कि राज्यसभा में अभी तक जो बहुमत उसे हासिल नहीं उसे वह कैसे हासिल कर पाए। 

दरअसल राज्यसभा में बहुमत न होने के चलते बीजेपी अपने दो महत्वपूर्ण एजेंडे जो वर्षों से उसके लक्ष्य रहे हैं पूरे नहीं कर पा रही। इनमें एक है धारा 370 की समाप्ति और दूसरा राम मंदिर का निर्माण। राज्यसभा में बहुमत की कमी के चलते बीजेपी को हर बार इन दोनों मुद्दों पर बैकफुट पर जाना पड़ता है और कभी कोर्ट की तो कभी संविधान की बात कहकर अपना बचाव करना पड़ता है। पार्टी यदि इन तीनों राज्यों में एक बार फिर सत्ता में आती है तो जाहिर तौर पर राज्यसभा में वह बहुमत हासिल कर पाएगी और फिर धारा 370 और राम मंदिर जैसे मुद्दों को हल करना उसके लिए अपेक्षाकृत आसान होगा


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News