मर्यादा भूले भिंड कलेक्टर, मंच से उतरकर छूए सहकारिता मंत्री के पैर, वीडियो वायरल

Published on -

भोपाल।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भिंड कलेक्टर छोटे सिंह कमलनाथ सरकार में सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह के पैर छूते हुए नजर आ रहे है। वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर ने इस घटना से इंकार किया है। साथ ही यह भी कहा है कि अगर पैर छू भी लिए तो इसमें गलत क्या। कलेक्टर वीडियो के वायरल होते ही राजनीति में हड़कंप मच गया है। कलेक्टर के इस रवैया पर कई सवाल खड़े हो रहे है।

दरअसल, मध्य प्रदेश में कर्ज़माफी योजना पर अमल शुरू हो गया है। मंगलवार को किसानों से फॉर्म भरवाए गए। भोपाल में सीएम कमलनाथ और पूरे प्रदेश में अलग-अलग ज़िलों में मंत्रियों ने पहुंचकर योजना की शुरुआत की। इस दौरान लहार विधायक और सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह भी भिंड पहुंचे, जहां कलेक्टर छोटे सिंह उनका स्वागत करने के लिए मंच से उतरकर नीचे गए और फिर गोविंद सिंह के पैर छुए। मंच पर भाजपा सांसद डॉ भागीरथ प्रसाद और बसपा विधायक संजीव सिंह मौजूद थे। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और कलेक्टर पद की मर्यादा को लेकर सवाल उठने लगे है। वही कलेक्टर ने वीडियो वायरल होने से इंकार किया है और साथ ही कहा है कि अगर पैर छू भी लिए तो इसमें गलत क्या है।उनके बयान से साफ है कि उन्होंने पैर छूए, लेकिन ऐसे में सवाल उठता है कि क्या कलेक्टर को ऐसा करना चाहिए, क्या कलेक्टर को अपने पद की मर्यादा नही रखनी चाहिए,  कलेक्टर के इस बयान के बाद हड़कंप मच गया है, वही बीजेपी हमलावर हो चली है। 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News