भारतीय वायु सेना के शौर्य प्रदर्शन को देखने के लिए उमड़ी भीड़, आप भी देखें वीडियो

Bhopal Air Show

Bhopal Air Show : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज भारतीय वायु सेवा अपना 91वां स्थापना दिवस मान रही है। इस खास मौके के अवसर पर वायु सेना द्वारा वोट क्लब के ऊपर वायुमंडल के साथ देश का सबसे बड़ा एयर शो आयोजित किया गया जिसे देखने के लिए दूर-दूर से जन सैलाब इकट्ठा हुआ है।

Bhopal Air Show

सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वायु सेना का शौर्य प्रदर्शन आसमान में देखने को मिल रहा है। वोट क्लब के पास जनता की भारी भीड़ जमा हुई है। सभी एयर शो का जमकर आनंद ले रहे हैं।

Bhopal Air Show

Bhopal Air Show : यहां देखें वायु सेना का शौर्य प्रदर्शन

आपको बता दे, आज इस कार्यक्रम में 65 लड़ाकू विमानों द्वारा शौर्य का प्रदर्शन किया जाने वाला है। ऐसे में लोगों का उत्साह काफी ज्यादा बढ़ गया है। अब तक कई विमानों द्वारा शौर्य का प्रदर्शन किया जा चुका हैं। जानकारी सामने आई है कि सबसे पहले गजराज फॉर्मेशन में रिफ्यूलिंग एयरक्राफ्ट Il-78 ने दो M-2000 प्लेन से अपना करतब दिखाया।

Bhopal Air Show

उसके बाद दो चिनूक हेलिकॉप्टर ने आसमान में शौर्य का प्रदर्शन करने के लिए उड़ान भरी और पानी से कुछ फिट ऊपर रहकर ही एक पोजीशन होल्ड की। उसके बाद तेजस ने हाई स्पीड में आसमान की और उड़ान भरी और गोते लगाए। फिर 9 सूर्य किरण विमान ने 6000 फीट की ऊंचाई जाकर कई आकर बना कर शौर्य का प्रदर्शन किया।

Bhopal Air Show

महिला पायलेट भी इस करतब में शामिल है। अभी इसी तरह और भी कई विमान अपना करतब दिखाने वाले हैं। इसी करतब को देखने के लिए सिर्फ भोपाल ही नहीं दूर-दूर से जनता पहुंचीं हैं।

Bhopal Air Show


About Author
Avatar

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं। मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News