भोपाल : पिता बना हैवान, पुत्र की गला घोंटकर की हत्या, पत्नी का ससुराल चलने से इंकार गुजरा नागवार

Published on -
indore crime News

भोपाल, रवि नाथानी। मध्यप्रदेश के राजधानी भोपाल के गांधीनगर में एक पिता की हैवान बनने की खबर है। पत्नी से विवाद के चलते पिता ने चार महीने के अपने मासूम बेटे की हत्या कर दी। शराब के नशे में आरोपी पिता ने वारदात को अंजाम दिया। घटना को अंजाम देने के बाद पिता फरार हो गया है। पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें…  तीन साल की मासूम से हैवानियत, पुलिस गिरफ्त से भागा आरोपी, ग्रामीणों ने की सड़क जाम

पुलिस के मुताबिक गाधीनगर में रहने वाला संजीव वर्मा नशे में धुत था। वह पत्नी को लेने गांधीनगर आया था। पत्नी ने जब साथ जाने से इनकार किया तो उसने मासूम आर्यन वर्मा की हत्या कर दी है। वारदात को क्यों अंजाम दिया। पुलिस मौके पर है और पत्नी के बयान ले रही है। शुरूआती तफ्तीश में खुलासा हुआ है कि पहले पिता ने अपने बेटे का नशे की हालत में दीवार दे मारा। उसके बाद गला घोट कर हर दी। आरोपी पत्नी को ले जाने के लिए ससुराल गांधीनगर आया था। पत्नी ने उसके साथ जाने को तैयार नहीं थी, इसके चलते दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ। उसने गुस्से में अपने चार महीने के बेटे को पहले तो उठा कर दीवार पर दे मारा। इसके बाद उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना के बाद बेहशी पिता फरार हो गया। पुलिस पत्नी के बयान ले रही है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News