Bhopal Gas Tragedy: भोपाल गैस त्रासदी दुनिया की सबसे भयावह औद्योगिक त्रासदी में गिनी जाती है। इसके जख्म आज भी राजधानी भोपाल के लोगों के भीतर जिंदा है। इससे प्रभावित लोग आज भी न्याय की गुहार कर रहे हैं। मंगलवार को भोपाल के जिला न्यायालय में इस मामले पर सुनवाई हुई, जिसमें 36 साल में पहली बार आरोपी विदेशी कंपनी डाउ केमिकल के प्रतिनिधि न्यायालय में पेश हुए।
30 मिनट तक चली सुनवाई
भोपाल गैस त्रासदी को लेकर भोपाल के जिला न्यायालय में 30 मिनट लंबी बहस चली। इस दौरान डाउ केमिकल की ओर से सर्वोच्च न्यायालय के वकील रविन्द्र सिंह न्यायालय में मौजूद रहे। गौरतलब है कि न्यायालय इससे पहले 6 बार कंपनी के नाम समन भेजा था। 7वीं बार भेजे समन पर डाउ कंपनी ने अदालत में अपना पक्ष रखा। सुनवाई के दौरान कंपनी के वकीलों ने वक्त मांगा है जिसमें उन्होंने पार्शियल अपीयरेंस का हवाला देकर कहा कि इस बात की खोजबीन कर रहे हैं कि भारत के न्यायालय के पास अमेरिकी कंपनी डाउ केमिकल की सुनवाई के लिए ज्यूरिडिक्शन (न्याय अधिकार) है या नहीं और उन्हें थोड़ा और समय चाहिए।
अगली सुनवाई 25 नवंबर को
इस मामले पर अगली सुनवाई 25 नवंबर को होगी। बता दें कि बता दें अमेरिकी सांसद रशीदा तलबी के नेतृत्व में 12 सांसदों ने अमेरिका के न्याय विभाग को पत्र लिखकर डाउ केमिकल के खिलाफ आपराधिक समन जारी करने की मांग की थी।
गौरतलब है कि डाउ केमिकल कंपनी की यूनियन कार्बाइड में 100 फीसदी की हिस्सेदारी थी फिर भी कंपनी का कोई प्रतिनधि जिला न्यायालय में पेश नहीं हो रहा था। ऐसी स्थिति में इस कंपनी को 1992 में ही भगोड़ा घोषित कर दिया गया था। मंगलवार को पहली बार डाउ केमिकल्स की अदालत में हाजिरी के बाद गैस पीड़तों को ये उम्मीद जगी है कि इतने लंबे समय बाद ही सही, लेकिन अब शायद उन्हें पूर्ण न्याय मिल सकेगा।