भोपाल – इंदौर हाईवे सूखे नशे की गिरफ्त में, जाम छलकाने वालों और होटल संचालकों पर हुई कार्रवाई

Avatar
Published on -

भोपाल, रवि नाथानी। बैरागढ़ और उसके आसपास के क्षेत्रों में सूखे नशे की गिरफ्त में युवा समाते जा रहे है। जानकारी के अनुसार बड़ी मात्रा में युवा सुखा नशा जिसमें चरस, अफीम, गाजे का सेवक भी कर रहे है,और इसके सेवन के बाद अपराधिक घटनाएं भी घट रही है। इस सूखे नशे की लत को बड़े परिवार के युवाओं के जुबान पर भी आ गया है। इधर शनिवार रात आबकारी विभाग ने भी होटलों ढाबों पर छापा मार कार्रवाई की इस दौरान उन लोगों पर केस बनाए गए जो बगैर परमीशन के शराब का सेवन कर रहे थे और शराब पिलवा रहे थे।

यह भी पढ़ें… बालाघाट : झाड़ियों से वन विभाग ने की बाघ की खाल बरामद, शिकार की आशंका

भोपाल इंदौर हाईवे पर बने होटलों और ढाबों पर आबकारी विभाग द्वारा कार्रवाही की गई। कभी-कभार आबकारी विभाग कार्रवाई करने की जहमत उठाता है। शनिवार रात छापामार कार्रवाई में 52 लोगों पर मामले दर्ज किए गए। कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर आबकारी विभाग ने मोर्चा संभाला। आबकारी आयुक्त राकेश कुर्मी के निर्देशन में दो टीमों ने छापे मारे। आबकारी टीम एवर ग्रीन, वाटिका रेस्टोरेंट, भोपाल सोशल, क्लाउड 11, रौनक ढाबा, माय क्लास रूम, जेके रिजॉर्ट पर पहुंची। यहां मदिरापान करने और कराने वालों पर कार्रवाई की गई। 52 मामले एक्साइज एक्ट की धारा 36 ए बी के तहत दर्ज किए गए। आबकारी कंट्रोलर जिला भेपाल एचएस गोयल ने कहा कि इस तरह की कार्रवाइयां जारी रहेंगी। बता दे अवैध रूप से शराब परोसा जाना कोई नई बात नहीं है। लालघाटी से फंदा और लालघाटी इलाके में जमकर शराबखोरी हो रही है। स्थायी रूप से रोक लगाने के लिए हमेशा पुलिस अमला सवाल के घेरे में रहता है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur