भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। राजधानी भोपाल में नीलबड़ स्थित बिलाबाॅन्ग हाई इंटरनेशनल स्कूल में सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहाँ नर्सरी में पढ़ने वाली साढ़े तीन साल की बच्ची से स्कूल बस ड्राइवर ने छेड़छाड़ की है। ड्राइवर कई दिनों से बच्ची से अश्लील हरकते कर रहा था, लेकिन परिजन इस घटना से अंजान थे, हालांकि बच्ची ने घर में अपने पिता से प्राइवेट पार्ट में दर्द होने की बात बताई थी लेकिन माता पिता ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया, फिर अचानक एक दिन जब बच्ची स्कूल से लौटी तो उसके कपड़े बदले हुए थे, उसने स्कूल ड्रेस की बजाए दूसरे कपड़े पहन रखे थे, बच्ची से जब कपड़े चेंज करने की बात पूछी गई तो उसने बताया कि ड्राइवर ने उसके कपड़े बदले और उसे बुरी तरह छुआ, यह सुनकर माँ हैरान रह गई जब उन्होंने बच्ची को चेक किया तो उसके प्राइवेट पार्ट्स पर खरोंच के निशान भी नजर आए। इस मामले के सामने आने के बाद प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कड़े तेवर दिखाते हुए आरोपी सहित स्कूल प्रबंधन पर भी कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए है।
यह भी पढ़ें…. कर्मचारी-पेंशनर्स के लिए राहत भरी खबर, पेंशन प्रणाली पर आई नवीन अपडेट, तैयार हो रहे प्रस्ताव, इस तरह मिलेगा लाभ
दरअसल इस पूरे मामलें में स्कूल प्रबंधन ने भी घटना को छुपाने की कोशिश की, बच्ची के परिजन जब बच्ची के कपड़े बदलने की इस बात की तहकीकात करने स्कूल पहुंचे तो स्कूल प्रबंधन ने इस घटना में कार्रवाई की बजाए परिजनों को ही झूठ बोल दिया कि बच्ची की ड्रेस स्कूल में बदली गई, पानी पीते समय बच्ची ने स्कूल ड्रेस गीली कर ली थी। दरअसल इस स्कूल में छोटे बच्चों के बैग में घर की एक ड्रेस भी रखकर भेजी जाती है और अगर बच्चा एक ड्रेस खराब करता है तो स्कूल में ही महिला सफाई कर्मी बच्चों की ड्रेस चेंज कर देती है, इस मामलें में स्कूल प्रबंधन ने अपनी जांच में पेरेंट्स को बताया कि बच्ची जिस स्कूल बस से घर जाती है उसमें एक दीदी भी रहती है। 8 सितंबर को बस में बच्ची ने पानी पीया तो उसके कपड़े गीले हो गए थे। बस की दीदी ने बच्ची के कपड़े बदले थे। ड्राइवर की कोई गलती सामने नहीं आई है। बच्ची विराशा हाइट्स स्टाॅप पर उतरती है, इसके बाद बस में दो बच्चे और थे। लेकिन बच्ची के बयान ने इस पूरी घटना की सच्चाई खोल कर रख दी, पुलिस ने बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है वही बस में मौजूद रहने वाली महिला को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
यह भी पढ़ें…. Indore : अल सुबह इंडस्ट्री हाउस पर बने शोरूम पर चले निगम के हथोड़े, देखें वीडियो
इस पूरे मामलें में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कड़ी जांच के आदेश दिए है उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन ने इस पूरे मामलें को छुपाने की कोशिश करते हुए माता-पिता से झूठ बोला, इसलिए स्कूल प्रबंधन पर भी कड़ी कार्रवाई होगी, गृह मंत्री ने पूरी घटना के जांच के आदेश देते हुए स्कूल प्रबंधन पर भी कार्रवाई की बात कही, वही स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने भी आरोपियों सहित स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई के निर्देश दिए है।
यह भी पढ़ें…. MP: बुधवार को भोपाल से चलेगी स्पेशल ट्रेन, 4 ट्रेनों में लगेंगे एक्सट्रा कोच, 14 ट्रेनों में अक्टूबर से मिलेगी ये खास सुविधा
बच्ची के परिजनों की तरफ़ से की गई FIR
महोदय निवेदन है कि मैं बावड़िया कलां भोपाल में निवास करती हूं। मेरी बेटी उम्र 3 साल 6 माह जो कि बिलाबाॅन्ग स्कूल नीलबड़ भोपाल में नर्सरी में पढ़ती है। मेरी बेटी स्कूल की बस से आना-जाना करती है। बस पीले रंग की है जिस पर स्कूल का कोड नंबर 54 लिखा है। जिस बस से मेरी बेटी आना-जाना करती है जो बस चालक उस बस में आता है उसे मेरी बेटी अंकल कहकर बुलाती है और उसे पहचान लेगी। दिनांक 8 सितंबर 2022 को मेरी बेटी स्कूल बस से स्कूल से 1:30 बजे घर आई और मेरे पिता मेरी बेटी को घर लेकर आए तो मेरी बेटी की ड्रेस बदली हुई थी। जब की बच्ची की टीशर्ट गंदी व गीली नहीं थी। फिर मैंने अपनी बेटी से पूछा कि आपकी ड्रेस किसने बदली तो बताया कि बस के अंकल ने बदली तो फिर मैंने बेटी के बैग को चेक किया। बेटी की टीशर्ट पर ना तो उल्टी थी और ना ही वह गीली थी। फिर मैंने बेटी की क्लास टीचर पूजा चौहान को उसके मोबाइल नंबर पर फोन लगाया और पूछा कि मेरी बेटी की ड्रेस चेंज हुई है? क्या बेटी की ड्रेस स्कूल में बदली गई है तो मैडम ने बताया कि आपकी बेटी स्कूल से ड्रेस में ही गई है। फिर मैंने यह बात अपने पति को बताई थी।
मेरे पति ने स्कूल के प्रशासन से बात किया। उन्होंने भी ड्रेस बदले वाली सही बात नहीं बता पाए, फिर मैंने और मेरे पति ने रात को 8 बजे के लगभग मेरी बेटी वाॅशरूम गई तो हम दोनों ने बच्ची से पूछा कि आपको स्कूल या बस में कोई बैड टच करता है तो बेटी ने बताया कि बस अंकल बैड हैं, वह मुझे परेशान करते हैं और बैड टच करते हैं। तो मेरे पति और मैंने बेटी से पूछा कि कहां टच करते हैं तो बेटी ने बताया कि मेरे लिप्स को चाटते हैं।
मेरे सामने प्राइवेट पार्ट को फिंगरिंग करते हैं एवं चेस्ट को हाथ से टच करते हैं। मेरे चेहरे पर भी हाथ फेरते हैं। फिर 9 सितंबर 2022 में तथा मेरे पति बेटी के स्कूल में नीलबड़ गए और स्कूल के प्रिंसिपल से बात की। उन्हें यह घटना बताई तो उन्होंने दो मैडम को बुलाया तथा बस में जो दीदी जाती थी उन सभी को हमारे सामने बुलाया। उनसे पूछताछ की एवं सीसीटीवी कैमरे के संबंध में पूछा तो उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज हम तीन-चार दिन में डिलीट कर देते। फिर मैंने उन तीनों में मैडमों से पूछा कि आप किस हालात में ड्रेस बदलते हो तो मैडम ने बताया कि अगर बच्चा उल्टी कर देता या पेशाब कर देता है या पॉटी करता है तो ड्रेस बदल देते हैं। मैंने और मेरे पति ने कहा कि यह तीनों हालात नहीं थे तो ड्रेस कैसे बदल दी फिर मैंने और मेरे पति ने प्रिंसिपल से कहा कि अगर ड्रेस बदली है तो मुझे तथा मेरे पति को क्यों नहीं बताया गया। मैंने और मेरे पति ने प्रिंसिपल से कहा कि 2 हफ्ते पहले भी मेरी बेटी ने मुझे प्राइवेट पार्ट पर हाथ रख कर बताया था कि मुझे दर्द हो रहा है तो मैंने उस समय ध्यान नहीं दिया था, लेकिन 8 सितंबर 2022 की घटना जब बेटी ने बताई की बस अंकल द्वारा मेरे लिप्स को चाटकर एवं उसके सामने प्राइवेट पार्ट के फिंगर करना तथा चेस्ट को हाथ से बुरी नीयत से टच किया गया है अतः बिलाबाॅन्ग स्कूल नीलबड़ भोपाल के बस चालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की कृपा करें।