भोपाल : बिलाबाॅन्ग हाई इंटरनेशनल स्कूल बस में ड्राइवर ने की मासूम के साथ छेड़छाड़, गृह मंत्री ने दिए जांच के आदेश, स्कूल पर भी होगी कार्रवाई

Avatar
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। राजधानी भोपाल में नीलबड़ स्थित बिलाबाॅन्ग हाई इंटरनेशनल स्कूल में सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहाँ नर्सरी में पढ़ने वाली साढ़े तीन साल की बच्ची से स्कूल बस ड्राइवर ने छेड़छाड़ की है। ड्राइवर कई दिनों से बच्ची से अश्लील हरकते कर रहा था, लेकिन परिजन इस घटना से अंजान थे, हालांकि बच्ची ने घर में अपने पिता से प्राइवेट पार्ट में दर्द होने की बात बताई थी लेकिन माता पिता ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया, फिर अचानक एक दिन जब बच्ची स्कूल से लौटी तो उसके कपड़े बदले हुए थे, उसने स्कूल ड्रेस की बजाए दूसरे कपड़े पहन रखे थे, बच्ची से जब कपड़े चेंज करने की बात पूछी गई तो उसने बताया कि ड्राइवर ने उसके कपड़े बदले और उसे बुरी तरह छुआ, यह सुनकर माँ हैरान रह गई जब उन्होंने बच्ची को चेक किया तो उसके प्राइवेट पार्ट्स पर खरोंच के निशान भी नजर आए। इस मामले के सामने आने के बाद प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कड़े तेवर दिखाते हुए आरोपी सहित स्कूल प्रबंधन पर भी कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए है।

यह भी पढ़ें…. कर्मचारी-पेंशनर्स के लिए राहत भरी खबर, पेंशन प्रणाली पर आई नवीन अपडेट, तैयार हो रहे प्रस्ताव, इस तरह मिलेगा लाभ 

दरअसल इस पूरे मामलें में स्कूल प्रबंधन ने भी घटना को छुपाने की कोशिश की, बच्ची के परिजन जब बच्ची के कपड़े बदलने की इस बात की तहकीकात करने स्कूल पहुंचे तो स्कूल प्रबंधन ने इस घटना में कार्रवाई की बजाए परिजनों को ही झूठ बोल दिया कि बच्ची की ड्रेस स्कूल में बदली गई, पानी पीते समय बच्ची ने स्कूल ड्रेस गीली कर ली थी। दरअसल इस स्कूल में छोटे बच्चों के बैग में घर की एक ड्रेस भी रखकर भेजी जाती है और अगर बच्चा एक ड्रेस खराब करता है तो स्कूल में ही महिला सफाई कर्मी बच्चों की ड्रेस चेंज कर देती है, इस मामलें में  स्कूल प्रबंधन ने अपनी जांच में पेरेंट्स को बताया कि बच्ची जिस स्कूल बस से घर जाती है उसमें एक दीदी भी रहती है। 8 सितंबर को बस में बच्ची ने पानी पीया तो उसके कपड़े गीले हो गए थे। बस की दीदी ने बच्ची के कपड़े बदले थे। ड्राइवर की कोई गलती सामने नहीं आई है। बच्ची विराशा हाइट्स स्टाॅप पर उतरती है, इसके बाद बस में दो बच्चे और थे। लेकिन बच्ची के बयान ने इस पूरी घटना की सच्चाई खोल कर रख दी, पुलिस ने बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है वही बस में मौजूद रहने वाली महिला को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur