भोपाल : जूनियर ने सीनियर छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, जानें पूरा मामला

Amit Sengar
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 10वीं के स्टूडेंट ने 11वीं की छात्रा से रेप का मामला सामने आ रहा है बताया जा रहा हैं कि हबीबगंज इलाके के छात्र ने छात्रा के साथ रेप करने के बाद उसे डरा व धमका दिया जिससे छात्रा ने यह घटना अपने परिजनों तक को नहीं बताई अब हाल ही में छात्रा की तबीयत बिगड़ गई तब उसके परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहाँ डॉक्टर ने जांच की तो पता चला कि छात्रा तीन माह की गर्भवती है इसकी जानकारी डॉक्टर ने पुलिस को दी तब सूचना पर पहुंची पुलिस ने लड़की के बयान दर्ज कर आरोपी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़े… MP College : विश्वविद्यालय को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी, MBBS सहित इन छात्रों को मिलेगा लाभ, बैठक में बड़ा निर्णय

हम आपको बता दें कि आरोपी ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब छात्रा घर पर अकेली थी जानकारी के मुताबिक 22 अक्टूबर 2021 को पीड़िता के माता-पिता रिश्तेदार की शादी में गए हुए थे तभी रात 12 बजे आरोपी मोबाइल लेने के बहाने छात्रा के घर पहुंचा था तभी छात्रा को अकेला देखकर उसके साथ गलत काम कर दिया और फिर पीड़िता को धमकी देकर मौके से चला गया अभी फिलहाल, आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है।

यह भी पढ़े… शिक्षा मंत्री का बयान : 31 जनवरी के बाद भी स्कूल खोलना मुश्किल

इस पूरी घटना की जांच कर रहीं एसआई सीमा का कहना है कि हबीबगंज इलाके में रहने वाली 16 साल की लड़की महर्षि दयानंद स्कूल में 11वीं की छात्रा है उसी के स्कूल में पढ़ने वाले 10वीं के छात्र से दोस्ती थी इस घटना के बाद इन दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चलने लगा। छात्रा ने बताया मुझे उसका नाम पता है वह कहाँ रहता है मुझे जानकारी नहीं है यही नहीं मुझे उसका मोबाइल नंबर तक याद नहीं है उसने मुझे उसने मोबाइल गिफ्ट किया और मेरी उसी से बात होती थी अब मैंने मोबाइल उसे लौटा दिया है उसी मोबाइल में उसका नंबर सेव था पुलिस अब बाल अपचारी का पता लगाने स्कूल से उसकी जानकारी जुटा रही है पुलिस को इस मामले में पता चला कि इसी साल उस छात्र ने स्कूल बदला दिया है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News