भोपाल : हमीदिया अस्पताल में फिर शुरू हुआ किडनी ट्रांसप्लांट

Avatar
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के भोपाल गांधी मेडिकल कॉलेज से संबद्ध हमीदिया अस्पताल में किडनी मरीजों के लिए राहत भरी खबर है, ट्रांसप्लांट दो महीने बाद फिर से शुरू होने जा रहा है। एटीजी इंजेक्शन की किल्लत के चलते पूरे देश में किडनी ट्रांसप्लांट में रुकावट आ रही थे, दरअसल किडनी लेने वाला और देने वाला दोनों का जीन अलग-अलग होने पर एटीजी इंजेक्शन लगाया जाता है। इस इंजेक्शन की किल्लत देशभर में बनी हुई थी। लेकिन अब करीबन दो महीने बाद इंजेक्शन की उपलब्धता के चलते किडनी ट्रांसप्लांट शुरू होने जा रहा है।

यह भी पढ़ें… उज्जैन : नाचते हुए गश खाकर गिरा लड़का, डीजे की तेज आवाज ने ली जान

बताया जा रहा है कि भोपाल के हमीदिया अस्पताल में ट्रांसप्लांट के लिए दो मरीजों को चिन्हित भी कर लिया गया था। उनकी सभी महत्वपूर्ण जांचें भी हो गई थीं, लेकिन इंजेक्शन उपलब्ध नहीं होने की वजह से ट्रांसप्लांट नहीं किया गया।अब जब इंजेक्शन उपलब्ध हो गया है। 15 दिन के भीतर दो किडनी ट्रांसप्लांट किए जाएंगे। यह इंजेक्शन उपलब्ध नहीं होने की वजह से भोपाल ही नहीं, पूरे देश में कई अस्पताल किडनी ट्रांसप्लांट नहीं कर रहे हैं, हालांकि कुछ अस्पतालों में किडनी ट्रांसप्लांट किया जा रहा था मगर जिस इंजेक्शन का विकल्प के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था वह इंजेक्शन बहुत ज्यादा बेहतर रिजल्ट नहीं दे रहा था। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश के कई अस्पतालों में किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू किया है, जिसमें  हमीदिया गांधी मेडिकल कॉलेज में अभी तक दो किडनी ट्रांसप्लांट हो चुके हैं। पिछले साल सितंबर से यहां पर ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू की गई थी। इसके बाद जबलपुर के सुभाष चंद्र मेडिकल कॉलेज में भी किडनी ट्रांसप्‍लांट शुरू हो गया है। अब इंदौर के महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में शुरू करने की तैयारी है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur