नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के सरदार वल्लभभाई पटेल पॉलिटेक्निक कॉलेज के मैकेनिकल ब्रांच में पदस्थ व्याख्याता अर्चना व्यास और सेवानिवृत्त व्याख्याता हेमंत कुमार पारीक को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) का तकनीकी पाठ्यपुस्तक का प्रथम पुरस्कार मिला है।
डिप्लोमा स्तर पर पुस्तक प्रशीतन एवं वातानुकूलन यानी रेफ्रिजरेशन एंड एअर कंडीशनिंग के टॉपिक को हिंदी में पुस्तक लेखन के लिए विशेषज्ञ समिति ने देश में प्रथम पुरस्कार के लिए भोपाल के व्याख्याताओं को चयनित किया है। 10 नवंबर यानी आज नई दिल्ली के अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के मुख्यालय के सभागार में पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया।
इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिक्षा राज्य मंत्री संजय शामराव धोत्रे ने पुरस्कार प्रदान किया। दरअसल, हिंदी में तकनीक पाठ्यपुस्तक लेखन को प्रोत्साहित करने के लिए अखिल भारतीय तकनीक शिक्षा परिषद ने पुरस्कार योजना शुरू की है, जिसमें देशभर से प्रविष्टियां आमंत्रित की जाती हैं।