BHOPAL : सितंबर मे होगा मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन

BHOPAL METRO NEWS : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  स्मार्ट सिटी पार्क मे 26 अगस्त, 2023 को प्रात: 09:45 बजे मेट्रो मॉडल कोच का उद्घाटन एवं अनावरण करेंगे। अनावरण हेतु रखे गए मेट्रो कोच की लागत लगभग 5 करोड़ है तथा इसमें इंटीरियर उसी प्रकार का है, जैसा मेट्रो ट्रेन के कोच में रहेगा। मुख्‍यमंत्री बटन दबाकर मेट्रो कोच का अनावरण करेंगे और फिर वातानुकूलित मेट्रो कोच का  अंदर से अवलोकन करेंगे। मेट्रो मॉडल कोच का जो की मेट्रो ट्रेन का ही वास्तविक मॉडल है एवं मेट्रो ट्रेन इस प्रकार के तीन कोच से मिलकर बनी है। प्रत्‍येक कोच की 22 मीटर लम्‍बाई तथा 2.9 मीटर चौड़ाई रहती है।
आम जनता देख सकेंगी कोच 
मुख्‍यमंत्री के अनावरण किये जाने उपरांत इस वातानुकूलित मॉडल कोच को बच्‍चों एवं आम-जनता के अवलोकन हेतु खोला जाएगा ताकि आमजन भी शहरी विकास के इस महत्‍वपूर्ण घटक से परिचित हो सकें एवं गौरान्वित महसूस कर सकें। इसी क्रम मे Alstom कंपनी द्वारा सावली, वडोदरा से तीन कोच की मेट्रो ट्रेन इंदौर से रवाना हो चुकी है, एवं इस माह के अंत तक पहुँच जाएगी। भोपाल एवं इंदौर मेट्रो में दोनों जगह क्रमश: लगभग 5 कि.मी. एवं 6 कि.मी. लम्‍बाई के ट्रायल रन की तैयारी पूर्ण हो चकी है एवं बचा हुआ कार्य द्रुतगति से चल रहा है। सितम्‍बर मध्‍य में मुख्‍यमंत्री ट्रायल रन का शुभारंभ करेंगे,  भोपाल एवं इंदौर मे दिसम्‍बर 2026 तक चरणबद्ध तरीके से प्रथम फेज के सभी कॉरीडोर में मेट्रो रेल आम जन यातायात के लिए प्रारम्भ हो जाएगी।
मॉक-अप मेट्रो के डिजाइन एवं तकनीकी विशेषता
मॉक-अप मेट्रो के डिजाइन एवं तकनीकी विशेषताओं के गहन अध्ययन एवं अनुमोदन हेतु बनाया गया है, परंतु यह वास्तविक प्रारूप नागरिकों को निकट भविष्य में उपलब्ध होने वाले साधन से अवगत भी कराएगा तथा विशेषकर बच्चो के लिए एक मनोरंजन तथा ज्ञान वर्धन का उपकरण भी बनेगा। मॉक-अप/मॉडल मेट्रो ट्रेन का ही प्रारूप है, जिसकी विशेषताएं इस प्रकार है
• ड्राईवर मोटर कार के 1:1 मॉक-अप/मॉडल की लंबाई लगभग 22 मीटर तथा चोड़ाई लगभग 2.9 मीटर है
• ट्रेन ऑपरेटर एवं यात्री सीटें
• चार क्रियाशील विद्युतीय दरवाजे
• कांच की खिड़कियाँ
• आंतरिक और बाहरी रंग योजना
• आंतरिक प्रकाशन
• पकड़ने के लिए ग्रैब हैन्डल
• एल ई डी पैनल / डिजिटल रूट मैप एवं साइनेज़
• वातानुकूलित (Air Conditioned)
• क्रियाशील हेडलाइट
इस माक-अप को स्थापित करने हेतु मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेशन द्वारा श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट सिटी पार्क मे एक व्यवस्थित प्रदर्शन क्षेत्र विकसित किया जा रहा है। यह क्षेत्र मेट्रो परियोजनाओं की विशेषताओं से आमजन को अवगत कराएगा।

About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News