Bhopal : पॉश कॉलोनी में पालतू कुत्ते ने गार्ड को काटा, FIR दर्ज

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। राजधानी की एक पॉश कॉलोनी में एक पालतू कुत्ते ने कॉलोनी के गार्ड को काट लिया। सागर गोल्डन कॉलोनी में हुई इस घटना के बाद कुत्ते के मालिक के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है।

Video Call कर नेताजी के सामने निर्वस्त्र हुई युवती, ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज

बता दें कि एक स्टडी में ये बात सामने आई है कि कोरोना काल के बाद अचानक कुत्तों (Dogs) के व्यवहार में परिवर्तन देखने में आ रहा है। वो अधिक आक्रामक हो गए हैं और कुत्तों के काटने के मामले बढ़ गए है। डॉक्टरों (doctors) का कहना है कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर ने कुत्तों का भी व्यवहार बदल दिया है। दरअसल स्ट्रीट डॉग को लोगों से मिलने वाला खाना कम हो गया है और आम लोगों से मिलने वाले विश्वास में भी कमी आई है। इसके चलते कुत्तों के व्यवहार में बड़ा बदलाव देखने को आ रहा है और वह उग्र हो गए हैं। शहर की पॉश कॉलोनियों की बात करें तो वहां भी लगातार पालतू कुत्तों के काटने के मामले सामने आ रहे हैं।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News