भोपाल रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, ओवर ब्रिज की सीढ़ियां गिरने से कई यात्री घायल

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। स्टेशन के ओवर ब्रिज की सीढ़ियों का मलबा गिरने से कई यात्री गंभीर घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया है। आज सुबह तकरीबन 9:00 बजे हुआ हादसा। यह हादसा प्लेटफार्म नंबर 2 पर हुआ है। करीब आधआ दर्जन लोग इस हादसे में घायल हुए हैं। जिन्हें राजधानी के हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना में रेलवे की बड़ी लापरवाही समाने आ रही है, बताया जा रहा है कि ब्रिज के जर्जर होने की शिकायत कई लोगों ने अधिकारियों से की थी, लेकिन इसे सुधारने के लिए कोई काम नहीं किया गया और अब यह हादसा हो गया। जिस प्लेटफार्म पर ब्रिज गिरा है वहां से ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। भोपाल रेलवे स्टेशन पर एसडीआरएफ की टीम बुलाया गया है। यहां डीआरएम सहित आरपीएफ, जीआरपी के अधिकारी मौजूद हैं। घटना में ब्रिज पर से गुजर रहे लोग और उसके नीचे बैठे लोग घायल हुए हैं। सुबह नौ बजे झेलम पंजाब मेल समेत अन्य गाड़ियों के हजारों यात्री यहां से गुजर रहे थे। इसी दौरान एक कंपनी हुआ और ब्रिज का एक हिस्सा नीचे आ गिरा। यह बात भी सामने आ रही है कि यह ब्रिज करीब 50 साल पुराना है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News