भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर दिल्ली तक डंका बज रहा है। केंद्रीय शहरी विकास विभाग के सचिव दुर्गा शंकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विट पर ट्विट कर स्मार्ट सिटी के तहत चस रहे कार्यों की तारीफ की है। उन्होंने भोपाल की स्मार्ट सिटी द्वारा कराए गए कामों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि भोपाल में काम काफी अच्छे हैं। यहां स्वच्छ समाधान केंद्र में स्मार्ट सिटी के कार्यक्रम कैरी योर ओन बैग/बॉटल कैंपेन की भी उन्होंने शुरुआत करते हुए इसे सराहा।
मिश्रा ने कहा कि ऐसे प्रयास स्वच्छ भारत मिशन की सफलता के लिए बेहतर गोल साबित होंगे। इसके लिए स्मार्ट सिटी भोपाल के सीईओ दीपक सिंह बधाई के पात्र हैं। उन्होंने अपने ट्विट में लिखा है कि, यहां तीसरी एशियन रीजनल कांफ्रेंस में शामिल हुए जिसमें 14 देशों यूएस, कनाडा, यूके, जापान, चाइना, साउथ कोरिया, थाइलैंड के शोध करने वाले और प्लानर्स की टीम शामिल थी। उन्होंने भोपाल शहर में पालिटेक्निक चौक से भारत माता चौराहे तक ढाई किमी लम्बी स्मार्ट रोड का निरीक्षण किया। यह रोड जल्द बनकर पूरा होने वाला है। स्मार्ट रोड के काम की प्रोग्रेस काफी अच्छी है।