भोपाल। पूर्व मंत्री व भोजपुर से भाजपा विधायक सुरेंद्र पटवा की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। एक दिन पहले ही उनके इंदौर स्थित बंगले को कुर्क किया गया था। अब पटवा को भोपाल की स्पेशल कोर्ट ने चार मामलों में दोषी मानते हुए उन्हें सजा सुनाई है।
जानकारी के मुताबिक़ विधायकों सांसदों की स्पेशल कोर्ट ने शुक्रवार को यह सजा सुनाई है। उन पर चेक बाउंस, जानबूछकर लोन की रकम नहीं लौटाने समेत चार मामलों में यह सजा सुनाई है। कोर्ट ने सभी मामलों में उन्हें 6-6 महीनों की सजा सुनाई है। उन पर डेढ़ गुना जुर्माना भी लगाया गया है। फिलहाल पटवा को जमानत मिल गई। विधायक आगे हाइकोर्ट में अपील करेंगे।
इससे पहले दिसम्बर में भी राजधानी की एक विशेष अदालत ने चेक बाउंस के दो मामलों में पूर्व मंत्री और भोजपुर से भाजपा विधायक सुरेंद्र पटवा को 6 महीने की जेल और 30 लाख रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई थी। वहीं एक दिन पहले ही पटवा का इंदौर के पॉश इलाके में स्थित बंगला कुर्क कर लिया था।