भोपाल : सेना की अग्निवीर भर्ती के उम्मीदवारों का छलका दर्द, प्रैक्टिस के लिए ग्राउन्ड में जाने पर रोक

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 27 अक्टूबर से सेना की अग्निवीर योजना के तहत भर्ती रैली होने जा रही है, इसे लेकर युवाओं में खासा उत्साह है लेकिन मंगलवार को प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के पास पहुंचे युवाओं के इस भर्ती रैली को लेकर आँसू निकल गए, दरअसल युवाओं का आरोप है कि वह पिछले कई सालों से सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे है और अब जब भर्ती का समय करीब आ गय है तो पूरे शहर में उन्हे प्रेक्टिस करने के लिए ग्राउन्ड तक नहीं मिल पा रहा है, यह सभी युवा  मोती लाल नेहरू ग्राउन्ड में प्रेक्टिस करते थे लेकिन पिछले कुछ दिनों से अचानक इनके ग्राउन्ड में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है, अब इन्हे अलसुबह सड़क पर अभ्यास करना पड़ रहा है, जिसकी वजह से यह युवा सड़क हादसों का शिकार बन रहे है।

यह भी पढ़ें…. भोपाल में 27 अक्टूबर से 6 नवंबर तक अग्निवीर सेना भर्ती रैली, शहर काजी ने युवाओं के लिए जारी किया फरमान !

 


About Author
Avatar

Harpreet Kaur