Bhopal : परिवहन मंत्री ने किया 65 बिस्तरीय डिजिक्योर ई-क्लीनिक का उद्घाटन

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Minister Govind Singh Rajput) ने मंगलवार को भोपाल (Bhopal) में 65 बिस्तरीय डिजिक्योर ई क्लीनिक का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में ऑनलाइन मरीजों के इलाज की सुविधा से प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर के मरीजों को घर बैठे इलाज किया जा सकेगा। बतादें राजपूत ने अस्पताल से ऑनलाइन इलाज करा रहे पन्ना जिले के शाहगढ़ निवासी मरीज आकाश नरवरिया से बात कर उसके स्वास्थ एवं उपचार की जानकारी भी ली।

यह भी पढ़ें…नेमावर हत्याकांड के आरोपियों को फांसी की सजा- मंत्री कमल पटेल

गौरतलब है कि मंत्री राजपूत ने मरीज से पूछा कि गोविंद सिंह राजपूत को जानते हैं। उन्होंने कहा हां फोटो में देखा है परंतु कभी बात नहीं हुई। जैसे ही उन्होंने वर्चुअली आकाश को बताया कि मैं गोविन्द सिंह राजपूत हूँ देखा तो है आज बात भी कर लो। उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मंत्री से रूबरू होकर वह बहुत खुश हुआ।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur