भोपाल: जब काँग्रेसियों में जमकर चले लात-घूंसे, VIDEO हुआ VIRAL

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। गुटबाजी के लिए कुख्यात कांग्रेस में एक बार फिर जमकर लातघूंसे चले, नजारा राजधानी भोपाल का था जहां  पार्षद के टिकट को लेकर सोमवार को कांग्रेसियों में ‘बाहरी’ के मुद्दे पर दो गुट जमकर भिड़ गए,  वार्ड पार्षदों की दावेदारी के दौरान यह मामला हुआ। जिलाध्यक्ष कैलाश मिश्रा भी इस दौरान मौजूद थे, हालांकि बाद में कांग्रेस नेताओं ने बात संभालने की कोशिश की लेकिन तब तक मारपीट का वीडियो वायरल हो चुका था, मीटिंग में दावेदारों से बायोडाटा लिए जा रहे थे। मीटिंग खत्म हो गई थी। उसके बाद कुछ कार्यकर्ता आपस में ऐसे भिड़े की कांग्रेस पर सवाल खड़े हो गए।

यह भी पढ़ें… मध्यप्रदेश : कैलाश प्रसून सारंग स्मृति डायग्नोस्टिक सेंटर का मुख्यमंत्री शिवराज ने किया शुभारंभ

सोमवार को जिलाध्यक्ष मिश्रा समेत अन्य वरिष्ठ कांग्रेस बोगदा पुल के पास गार्डन में कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेने पहुंचे थे।इसी दौरान शहर के वार्ड नंबर-40, 41, 44, 58, 59, 69, 70 और 71 के कार्यकर्ता शामिल हुए थे। देखते ही देखते  उनमें विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि जमकर लातघूंसे चल गए, विवाद के वीडियो सामने आने के बाद वरिष्ठ नेताओं ने मामले में चुप्पी साध ली है। दरअसल मीटिंग के दौरान एक दावेदार के बाहरी होने का मुद्दा उठा। इसी बीच मीटिंग खत्म होते ही दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। लात-घूंसे चलाने के साथ कागज बिखेर दिए। कुर्सियां तक फेंक दी गईं। वरिष्ठ नेताओं की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News