MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

MP: कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, 1 मई से पहले पूरा करें ये काम, वरना पेंशन में होगी देरी!

Written by:Pooja Khodani
Published:
MP: कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, 1 मई से पहले पूरा करें ये काम, वरना पेंशन में होगी देरी!

demo pic

भोपाल/ ग्वालियर, डेस्क रिपोर्ट।Employees News मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों (MP Employees) के लिए काम की खबर है।जिन कर्मचारियों ने अबतक ईएसएस एम्पलाई सेल्फ सर्विस प्रोफाइल (ESS Profile) का अपडेशन (ESS Updating) का काम नहीं किया है, वे 1 मई से पहले कर लें।वरना पेंशन के कामों में परेशानी आ सकती है।

यह भी पढ़े…संविदा कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर, वेतन-वृद्धि के आदेश जारी, मई महीने में बढ़कर आएगी राशि

वरिष्ठ कोषालय अधिकारी ने 1 मई से पहले प्रोफाइल अपडेशन (employee self service account update)का काम करने के लिए सभी शासकीय कार्यालयों के आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। काम में लापरवाही और देरी के चलते आयुक्त कोष एवं लेखा ने नाराजगी भी जताई है।

यह भी पढ़े.. सरकार ने कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, DA में 3 फीसद की वृद्धि, आदेश जारी, 3 समान किस्तों में मई-जून तक मिलेगा एरियर्स

वरिष्ठ कोषालय अधिकारी रविन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि आईएफएमआईएस सॉफ्टवेयर के अंतर्गत हर शासकीय सेवक का ईएसएस प्रोफाइल अपडेशन करना अनिवार्य है। ESS अपडेशन  एवं अन्य कठिनाईयों के निराकरण के लिये जिला कोषालय में एक सेल का भी गठन किया गया है।ESS अपडेशन न होने से सेवानिवृत और मृत कर्मचारी के पेंशन आदि स्वत्वों के निराकरण में कठिनाई आती है और देरी भी होती है, ऐसे में सभी विभागों के अधिकारियों को हर हाल में 1 मई तक यह काम पूर्ण करने के लिए कहा गया है।