भोपाल| लोकसभा चुनाव के लिए टिकट के दावेदारों में घमासान मचा हुआ है| वहीं परिवारवाद का मुद्दा भी अब दोनों ही पार्टियों हलचल बढ़ा रहा है| एक तरफ जहां कुछ नेता अपने बच्चों के लिए टिकट के लिए जोर लगा रहे हैं, तो दिग्गज नेताओं की पत्नियां भी दावेदार बनकर सामने आये हैं|
साधना सिंह चौहान, जो पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी हैं, विदिशा लोकसभा क्षेत्र से टिकट की दावेदार हैं। गृह मंत्री बाला बच्चन की पत्नी प्रवीना बच्चन भी खरगोन सीट से टिकट की दावेदारी कर रही हैं। मंत्री जीतू पटवारी की पत्नी रेणुका पटवारी इंदौर से टिकट मांग रही हैं, जबकि पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह की पत्नी सरोज सिंह सागर लोकसभा सीट से टिकट की दावेदारी कर रही हैं। शनिवार को दिल्ली रवाना होने से पहले चौहान के समर्थक उनके घर पहुंचे और विदिशा सीट से साधना सिंह के लिए टिकट की मांग की। पूर्व मंत्री रामपाल सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि विदिशा के लोग साधना सिंह को टिकट देने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह इस मामले में पार्टी संगठन के नेताओं से भी पूछेंगे।
प्रवीणा बच्चन को टिकट देने के समर्थन में खरगोन से कांग्रेस नेता भी आए हैं। प्रवीना के पिता, सोमजी भाई डामोर सात बार दाहोद से सांसद रहे हैं। बच्चन ने कहा कि स्थानीय नेताओं ने उनकी पत्नी का नाम टिकट के लिए रखा था। बच्चन के मुताबिक, वह पार्टी द्वारा टिकट दिए गए किसी भी व्यक्ति की जीत के लिए पूरी ताकत से काम करेंगे। इसके अलावा कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी के भी ग्वालियर या गुना से चुनाव लड़ने के संकेत मिल रहे हैं| इससे पहले दिग्विजय सिंह की पत्नी के भी चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे|
शिवराज से जोर लगा रहे दावेदार
केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली रवाना होने से पहले लोकसभा चुनाव के लिए टिकट के इच्छुक दावेदार पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर पहुंचे। खंडवा से अर्चना चिटनीस, भोपाल से आलोक शर्मा और अन्य नेताओं ने टिकट आवंटन के लिए चौहान के समक्ष अपने दावे रखे हैं।