Sun, Dec 28, 2025

बीजेपी विधायक ने सीएम को लिखा पत्र- ‘गैर अधिमान्य पत्रकारों को भी मिले कोरोना वॉरियर्स का दर्जा’

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
बीजेपी विधायक ने सीएम को लिखा पत्र- ‘गैर अधिमान्य पत्रकारों को भी मिले कोरोना वॉरियर्स का दर्जा’

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना (Corona) के इस भयावह दौर में एक ओर जहां देशभर में लोग घरों में बंद हो गई है, वहीं दूसरी ओर हमारे कोरोना वॉरियर्स (Corona Warriors) सभी की सुरक्षा के लिए खुद आगे आकर लड़ाई लड़ रहे हैं। इन कोरोना वॉरियर्स में से एक पत्रकार (Journalist) भी हैं। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में सोमवार को ही सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj singhh chouhan) द्वारा अधिमान्य पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर्स (Front line Workers) का दर्जा दिया गया है। अब अधिमान्य पत्रकारों की भांति समस्त पत्रकारों को फ्रंट लाईन वर्कर दर्जा मिले, इसके लिए बीजेपी विधायक शैलेन्द्र जैन (BJP MLA Shailendra Jain) ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।

एक ही गांव के 50 से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन ने कैम्प लगाकर की थी सैंपलिंग

बीजेपी विधायक ने एक पत्र लिखते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि अधिमान्य पत्रकारों के साथ साथ जो भी पत्रकार फील्ड में काम कर रहे हैं उन्हें भी कोरोना वारियर्स माना जाये। क्योंकि 90 प्रतिशत पत्रकार ऐसे हैं जिन्हें भले ही अधिमान्यता प्राप्त नहीं है लेकिन फील्ड पर रिपोर्टिंग कर जो वास्तविक समाचार लाते हैं। जिला जनसंपर्क कार्यालय में पंजीकृत सभी लोगों को इसका लाभ मिले।