भोपाल। भाजपा सांसद चिंतामणि मालवीय के पुलिस को अपशब्द कहते हुए वीडियो की जांच अब एफएसएल से कराई जाएगी। इसके लिए पुलिस की ओर से एफएसएल को पत्र लिखा जा रहा है। तब वीडियो की जांच के लिए एफएसएल मालवीय की आवाज का नमूना भी ले सकती है। वीडियो मामले में उज्जैन पुलिस सांसद मालवीय समेत आठ कार्यकर्ताओं के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर चुकी है।
पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री के उज्जैन प्रवास के दौरान महाकाल मंदिर में भाजपा सांसद चिंतामणि मालवीय ने मंदिर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रवेश के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को गालियां दी थी। इसका वीडियो वायरल हो गया था। इसके बाद महाकाल पुलिस ने खाराकुआ थाने में पदस्थ एसआई आरआर वास्कले की शिकायत पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था। वीडियो जुड़े पुख्ता तथ्य जुटाने के लिए पुलिस वीडियो की एफएसएल से जांच करवाने की तैयारी कर रही है। वीडियो को जांच के लिए एफएसएल की लैब पहुंचाया जाएगा। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। उज्जैन एएसपी अभिजीत रंजन ने बताया कि पुलिसकर्मियों को गाली देने का जो वीडियो वायरल हुआ है, उसकी एफएसएल से जांच करवाई जाएगी।