विधानसभा में हार के बाद लोकसभा की तैयारी, फिर जनता के बीच जाएगी भाजपा

bjp-Preparation-of-Lok-Sabha-after-the-defeat-in-the-assembly-

भोपाल। विधानसभा चुनाव की हार के बाद भाजपा में बैठकों का दौर शुरू हो गया है। आगामी चुनाव की रणनीति को लेकर शनिवार को सभी संभागो में बैठकों का आयोजन किया गया। जिसमें लोकसभा चुनाव की दृष्टि से कार्यक्रमों की तैयारी और रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया गया। इन बैठकों में जिलों के जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, संभाग में निवासरत प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्यसमिति सदस्यों ने हिस्सा लिया। 

संभागीय बैठकों में विधानसभा चुनाव की हार पर भी चर्चा की गई। बैठकों में प्रदेश पदाधिकारियों ने जिला एवं संभागीय पदाधिकारियों से कहा कि विधानसभा चुनाव में जनता ने भाजपा को कांग्रेस से ज्यादा वोट दिए। अब लोकसभा चुनाव के लिए जुटना है। जनता का भरोसा भाजपा पर है और इसी भरोसे के साथ साथ के बीच जाना है। इसके लिए पार्टी ने आगामी कार्यक्रम तय किए हैं, जिनमें जिला एवं संभागीय पदाधिकारियों की सहभागिता सुनिश्चत हो। भोपाल स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग की बैठक आयोजित की गई। जिसमें भोपाल संभाग प्रभारी व पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अरविंद भदौरिया, नर्मदापुरम संभाग प्रभारी व प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती ने जिलावार पदाधिकारियों से आगामी कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की। इसी तरह अन्य संभागों पर भी बैठकों का आयोजन किया गया। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News