भोपाल।
लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारियां जोरों पर चल रही है। आज राजधानी भोपाल में प्रदेश चुनाव समिति की अहम बैठक बुलाई गई है। बैठक में इसमें लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों का चयन होना है।टिकट वितरण को लेकर सभी 29 संसदीय सीटों पर चर्चा कर पैनल तैयार किए जाएंगे। माना जा रहा है कि आज की इस बैठक में चयन समिति, उम्मीदवारों के तय कर देगी। अपनी तरफ से फायनल किए गए नामों की लिस्ट केंद्रीय चुनाव समिति को भेजी जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि एक दो दिन में लिस्ट जारी की जा सकती है ।इससे पहले पिछले हफ़्ते हुई प्रदेश बीजेपी की बैठक में सभी 29 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर चर्चा हुई थी। नेताओं और कार्यकर्ताओं से संभावित उम्मीदवारों के बारे में फीडबैक लिया गया था।
खबर है कि दिल्ली से हाईकमान की लाइन लेकर प्रदेश प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे और लोकसभा प्रभारी स्वतंत्रदेव सिंह भी इस बैठक में शामिल होंगे। उस आधार पर दावेदारों के नाम फाइनल करके केंद्रीय चुनाव समिति को भेज दिया जाएगा। सभी 23 सांसदों के नाम पैनल में शामिल किए जाएंगे। किसे दोबारा टिकट देना है किसे नहीं, ये सर्वे के आधार पर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में तय होगा। प्रत्याशियों के नाम पर आख़िरी फैसला केंद्रीय समिति करेगी।वही पिछले सप्ताह हर लोकसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ हुई बातचीत में जिन दावेदारों के नाम आए हैं, उन्हें भी प्रदेश चुनाव समिति के सामने रखा जाएगा। इसके अलावा उन सभी नामों पर भी चर्चा होगी, जिन्हें चुनाव समिति के सदस्यों द्वारा सुझाया जाएगा। पार्टी नेताओं की मानें तो पैनल में कितने नाम होंगे, इसकी सीमा भी तय नहीं की गई है।
सबसे आसमंजस की बात तो ये है कि जिन्हें टिकट वितरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है , वही टिकट की मांग किए हुए है। समिति में शामिल सदस्यों में से प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, नंदकुमार सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर और फग्गन सिंह कुलस्ते टिकट के दावेदार हैं। शिवराज सिंह चौहान, कृष्ण मुरारी मोघे, लता ऐलकर और माया सिंह के भी चुनाव लड़ने की चर्चा है।वही कैलाश जोशी, सुहास भगत, सत्यनारायण जटिया, थावर चंद गहलोत, विक्रम वर्मा, राजेंद्र शुक्ला, भूपेंद्र सिंह भी चुनाव समिति के सदस्य हैं और गहलोत सिटिंग सांसद हैं।
ये है अबतक के संभावित उम्मीदवार
जबलपुर – राकेश सिंह
इंदौर – सुमित्रा महाजन
विदिशा – शिवराज सिंह चौहान/साधना सिंह
टीकमगढ़ – वीरेंद्र खटीक
भोपाल – आलोक संजर, आलोक शर्मा, ध्रुवनारायण सिंह
ग्वालियर – माया सिंह, अनूप मिश्रा, नरेंद्र सिंह तोमर
मुरैना – नरेंद्र सिंह तोमर, बी डी शर्मा, अनूप मिश्रा
भिंड – अशोक अर्गल, संध्या राय, लाल सिंह आर्य
गुना – प्रभात झा, हरि सिंह यादव, जयभान सिंह पवैया
बालाघाट – लता ऐलकर, मौसम बिसेन, नीता पटेरिया
छिंदवाड़ा – बड़े चेहरे की तलाश
मंडला – फग्गन सिंह कुलस्ते, संपतिया उइके, ज्योति ओम प्रकाश धुर्वे
शहडोल – रामलाल रौतेल, ज्ञान सिंह
सीधी – रीति पाठक, गोविंद मिश्रा
सतना – गणेश सिंह
रीवा – जनार्दन मिश्र, गौरव तिवारी
उज्जैन – चिंतामणि मालवीय, सत्यनारायण जटिया
देवास – रेखा रत्नाकर, सुरेंद्र वर्मा
दमोह – प्रह्लाद पटेल, अभिषेक भार्गव
सागर – लक्ष्मीनारायण यादव, जयंत मलैया, रजनीश अग्रवाल
राजगढ़ – रोडमल नागर, रघुनंदन शर्मा, मोहन शर्मा
खरगौन – अंतर सिंह आर्य, सुभाष पटेल
मंदसौर – बंशीलाल गुर्जर, सुधीर गुप्ता
खजुराहो – ललिता यादव, संजय नगाइच, कुसुम मेहदेले,
होशंगाबाद – प्रह्लाद पटेल, राव उदय प्रताप सिंह
रतलाम – निर्मला भूरिया, संघ की पसंद का उम्मीदवार
धार – छतरसिंह दरबार, मालती पटेल, मुकाम सिंह
खंडवा – नंद कुमार सिंह चौहान, अर्चना चिटनिस
बैतूल – डी डी उईके, गंगा बाई उईके