भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश में बड़ा फेरबदल किया हैं| 11 जिलों में पार्टी ने अपने जिला अध्यक्षों को बदल दिया हैं| पिछले दिनों भोपाल में हुई बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल ने फेरबदल के संकेत दिए थे और उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह को फ्री हैंड दिया था| जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह एवं संगठन महामंत्री सुहास भगत ने 11 जिलों में नए जिला अध्यक्षों की घोषणा की है ।
इनमें श्योपुर जिले में गोपाल आचार्य, मुरैना जिले में केदार सिंह यादव, भिंड जिले में नाथू सिंह गुर्जर, अशोकनगर जिले में धर्मेंद्र रघुवंशी, छतरपुर में मलखान सिंह, डिंडोरी में संजय साहू, भोपाल नगर में विकास विरानी, अलीराजपुर में किशोर साह, रतलाम में राजेंद्र लुनेरा, मंदसौर में राजेंद्र सुराना और अनूपपुर में बृजेश गौतम को नया जिला अध्यक्ष बनाया है|