प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं होंगी ऑफलाइन, फिलहाल 31 जनवरी से स्कूल खुलने पर भी संशय

Published on -
mp school education minister

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने साफ कर दिया है कि प्रदेश में बोर्ड की 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं ऑफलाइन ही होंगी, हालांकि 31 जनवरी से स्कूल खुलने पर अभी भी शिक्षा मंत्री ने संशय जताया है, उन्होंने कहा कि  कोरोना की परिस्थितियों को देखते हुए स्कूल खुलने की तारीखें आगे बढ़ाई जा सकती हैं। वही स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि परीक्षाओं का नया कार्यक्रम जल्द घोषित हो सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि फरवरी के बाद कोरोना के केस कम होने शुरू हो जायेगे।

यह भी पढ़े.. जब सड़क पर मिला एक रुपये का सिक्का जमा करवाने थाने पहुंचा मासूम, देखिए फिर क्या किया पुलिस ने

गौरतलब है कि लगातार कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते खुद मुख्यमंत्री ने प्रदेश में स्कूल 31 जनवरी तक बंद करने का फैसला लिया था, ऐसा माना जा रहा है कि एक्सपर्ट की राय है कि प्रदेश में 1 फरवरी को कोरोना की तीसरी लहर का पीक हो सकता है। इस दौरान प्रदेश में कोरोना के बड़ी संख्या में मरीज प्रतिदिन भी आ सकते हैं। इसी के चलते प्रदेश में स्कूल खोले जाने का फैसला अब 31 जनवरी को होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस दिन कोरोना की साप्ताहिक समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद ही स्कूल खोलने पर फैसला लिया जाएगा। फिलहाल तय माना जा रहा है कि 31 जनवरी से स्कूल नहीं खुलएगे।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News