Madhya Pradesh : किसान से रिश्वत मांग रहा था शाखा प्रबंधक, लोकायुक्त ने रंगेहाथों धरा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। चुनावी सरगर्मियों के बीच लोकायुक्त (Lokayukta) ने बड़ी कार्रवाई की है। लोकायुक्त ने रायसेन जिले (Raisen district) में मध्यप्रदेश क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक (Branch Manager of Madhya Pradesh Regional Rural Bank) और ड्राइवर (Driver) को रिश्वत (bribe) लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। आरोप है कि किसान (Farmers) से केसीसी लोन (KCC Loan) पास करने के एवज में रिश्वत की मांग की गई थी।

मध्यप्रदेश क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक और ड्राइवर को लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा है। बताया जा रहा है किसान से केसीसी लोन पास करने के एवज में 18 हजार की रिश्वत मांगी गई थी। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (Prevention of corruption act) के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)