चुनाव आचार संहिता के बीच राजधानी पुलिस को लुटेरों की चुनौती

Published on -

भोपाल। चुनाव आचार संहिता के मद्दे नजर राजधानी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के तमाम दावे कर रही है। शहर में बेरिकेडिंग कर सभी थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बावजूद इसके लूट की वारदातें लगातार सामने आ रही हैं। कल टीला जमालपुरा बाइक सवार दो बदमाशों ने शिक्षिका का मोबाइल झपट लिया, जबकि पिपलानी क्षेत्र में बदमाशों ने छात्र से मोबाइल,सोने की चेन और दो हजार रूपए की नकदी छीन ली। दोनों मामलों में पुलिस ने लूट के प्रकरण तो दर्ज किए हैं। आरोपियों के नाम पर पुलिस के हाथ खाली हैं। 

– घर जा रही टीचर का मोबाइल झपटा

MP

टीला जमालपुरा पुलिस के अनुसार 29 वर्षीय सुजाता जायसवाल पति जगदीश जायसवाल (29) भोलेनाथ कॉलोनी, टीलाजमालपुरा की निवासी हैं। वह गोविंदराम स्कूल में पढ़ाती हैं। सुजाता जायसवाल का कहना है कि मंगलवार शाम करीब पांच बजे वह स्कूल से पैदल घर लौट रही थीं, तभी मोबाइल पर घर से कॉल आया। उन्होंने कॉल को अटैंड किया और मोबाइल पर बात करते हुए घर की तरफ बढ़ रही थीं, तभी सांईबाबा मंदिर के पास पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों में से एक पीछे बैठे युवक  ने उनके हाथ से मोबाइल झपट लिया। उन्होंने शोर मचाया कोई मदद के लिए आता इससे पहले आरोपी फरार हो गए। हड़बड़ाहट में वह आरोपियों की बाइक का नंबर नहीं देख सकी। पुलिस घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटैज खंगाल रही है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News