मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा फैसला- इस साल नहीं मनाएंगे होली

सीएम शिवराज सिंह चौहान

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना (Corona) अपना कहर बरपा रहा है। जहां हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, जिसको देखते हुए सरकार की तरफ से जनता से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। वही प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने फैसला किया है, वे इस बार होली (Holi) नहीं मनाएंगे। कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से वे घर पर ही रहेंगे।

Exam 2021: NATA उम्मीदवारों को बड़ी राहत, अब 1 अप्रैल तक कर सकते है आवेदन

मुख्यमंत्री ने रविवार को स्मार्ट पार्क में आम का पौधा लगाया। इस दौरान उन्होंने यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि होली पर मैं परिवार के साथ रहूंगा। मैं हर साल जनता के साथ होली खेलता था। सीएम हॉउस (CM HOUSE) में लोग आते थे, गुलाल उड़ाते थे। मैंने फैसला लिया है कि इस बार रंग गुलाल नहीं उड़ेगा। होली हम रंगों के साथ नहीं मनाएंगे। मेरी होली मेरे परिवार के साथ होगी।

Continue Reading

About Author
Avatar

Prashant Chourdia