GOOD BYE मिंटो, सुस्वागतम कुशाभाऊ ठाकरे

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल का मिंटो हॉल अब कुशाभाऊ ठाकरे हॉल के नाम से जाना जाएगा। पांच सितारा कन्वेंशन हॉल को कुशाभाऊ ठाकरे के नाम पर करने की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी कार्यसमिति की बैठक के दौरान की। मुख्यमंत्री ने कहा हम यहाँ बैठे हैं इसका नाम है मिंटो हॉल। अब आप बताओ ये धरती अपनी, ये मिट्टी अपनी, ये पत्थर अपने, ये गिट्टी अपनी, ये चूना अपना, ये गारा अपना, ये भवन अपना, बनाने वाले मजदूर अपने, ये पसीना अपना और नाम मिंटो का। इस विधानसभा भवन में कई लोग बैठे थे,उन्हें यहां तक और लोकसभा तक पहुंचाने वाले कुशाभाऊ ठाकरे हैं, जिनने ये नेता गढ़े, जिनने ये कार्यकर्ता बनाये, जिनने पूरे मध्यप्रदेश में वट वृक्ष के रूप में भारतीय जनता पार्टी को खड़ा किया इसलिए मिंटो हाल का नाम कुशाभाऊ ठाकरे जी के नाम पर रखा जाएगा।

CM शिवराज के साथ 29 नवंबर को होगी, IAS और IPS अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेंस..

मध्यप्रदेश में इन दिनों नाम बदलने की कवायद चल रही है। सबसे पहले हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति स्टेशन रखा गया। फिर मेट्रो स्टेशन का नाम रानी कमलापति के नाम पर रखने की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की। इंदौर के दो स्थानों के नाम टंट्या भील के नाम रखने की घोषणा हो गयी और अब पांच सितारा सुविधाओं वाला मिंटो हॉल इस श्रेणी में शामिल हो गया है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur