निवेश लाएंगे सीएम कमलनाथ, डाटा सेंटर व्यवसाय में चमकेगा मध्य प्रदेश

भोपाल| निवेश की संभावनाओं को लेकर दावोस दौरे पर गए मुख्यमंत्री कमलनाथ की यात्रा सफल रही है| अमेजन ने मप्र में निवेश के संकेत दिए हैं। दावोस में चल रही वर्ल्ड इकाॅनोमिक फोरम की वार्षिक बैठक के तीसरे दिन मुख्यमंत्री कमलनाथ की अमेजन वेब सर्विस के वाइस प्रेसिडेंट मैक्स पीटरसन से मुलाकात हुई।

मुख्यमंत्री को उन्होंने बताया कि फिलहाल नई दिल्ली, मुम्बई, हैदराबाद, बैंगलुरू, पुणे, चैन्नई मिलाकर 6 स्थानों पर कंपनी काम कर रही है। इसमें दिल्ली, मुम्बई और चैन्नई में डाटा सेंटर हैं। मध्यप्रदेश में भी कंपनी अपनी आमद दर्ज करना चाहती है। सीएम कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में डाटा सेंटर व्यवसाय के लिए जरूरी जमीन, बिजली और श्रम आदि सभी परिस्थितियां मौजूद हैं। डाटा सेंटर व्यवसाय के लिए 9 स्थानों पर 690 एकड़ जमीन उपलब्ध है। यहां इकाइयां लगाने पर लागत में 75 फीसदी तक की रियायत मिल सकेगी।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम के अध्यक्ष श्री बॉर्ज ब्रेंडे से और लुलु ग्रुप के मालिक मोहम्मद युनुस अली से मुलाकात की। दावोस के दौरे में मध्यप्रदेश ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 4 हजार 125 करोड़ रुपए का निवेश आकर्षित कर लिया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News