भोपाल। मार्च के पहले हफ्ते से बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। छात्र कक्षा में अव्वल आने के लिए जोरदार मेहनत कर रहे हैं। लेकिन शादी समारोह में बजने वाले डीजे और लाउडस्पीकर से निकलने वाले शोर के कारण बच्चों को पढ़ाई में समस्या हो रही है। जिसको लेकर 8 वीं कक्षा के छात्र हिमांशु ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को एक पत्र लिखकर समस्या का निराकरण करने के लिए कहा था। मुख्यमंत्री कमलनाथ के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने प्रदेश के सभी कलेक्टरों से इस संबंध में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सीएम ने छात्र की चिट्ठी का जवाब चिट्ठी से दिया है| हिमांशु ने सीएम कमलनाथ को चिट्ठी लिखी थी कि वो डीजे के शोर से परेशान है| रात 10 बजे के बाद प्रतिबंध के बाद भी डीजे पर बजता रहता है, आप उस पर रोक लगवाइए| इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं|
सीएम कमलनाथ ने अपने पत्र में लिखा है, ‘ आपके पत्र मुझे समाचार के माध्यम से प्राप्त हुआ है। जिसमें आपने ध्वनी प्रदूषण को लेकर अपनी व्यथा व्यक्त की है। आपको इसके कारण पढ़ाई में व्यवधान उत्पनन हो रहा है। निश्चित तौर पर मैं मानता हूं कि आपकी व्यथा ठीक व सही है। देर रात तक तेज आवाज में बजते डीजे हों या लाउडस्पीकर हों, उसके कारण आप जैसे कई छात्र व बुजुर्ग व्यक्तियों को निश्चित तौर पर कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वर्तमान में परीक्षाओं का दौर शुरू हो चुका है। कुछ परीक्षाएं प्ररंभ भी हो चुकी हैं और कुछ आगामी समय में प्ररंभ होने वाली हैं। इस समय मैं आपके पत्र में लिखी समस्या को भली भांति समझ रहा हूं। इसलिए ध्वनि की निर्धारित मात्रा का पालन सुनिश्चित करने के संबंध में पूर्व से जारी निर्देश पर अमल करने के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया जाता है।’
गौरतलब है कि इन दिनों शादी समारोह का दौर जारी है। दूसरी तरफ कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं भी आयोजित की जा रही हैं। कुछ दिनों बाद बोर्ड परीक्षाएं भी आयोजित की जाएंगी। छात्र छात्राएं परीक्षा की रात दिन तैयारी में जुटे हुए हैं, लेकिन कान फोडू डीजे के शोर उनकी पढ़ाई में बाधक बना हुआ है। प्रतिबंधित समय में भी जोरदार आवाज में डीजे बजाए जाने से पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। छात्र छात्राएं अध्ययन नहीं कर पा रहे। इसी से परेशान होकर झाबुआ के मदरानी गांव का रहने वाले आठवीं के छात्र हिमांशु सोनी ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को चिट्ठी लिखा थी और मांग की है कि इस तरह के तेज साउंड के डीजे और शोर पर बैन लगाया जाए