भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने आज बुधवार को प्रदेश की जनता को बड़ा तोहफा दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के करीब 1 लाख हितग्राहियों के खाते में 250 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक से ट्रांसफर की। उन्होंने कहा कि आज का दिन उन गरीब भाई बहनों के लिए अद्भुत अउ रयादगार है जिनके अपने मकान का सपना पूरा हो रहा है।
राजधानी भोपाल (Bhopal News) में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 1 लाख 6 हजार से अधिक हितग्राही भाई-बहनों के आवास बनने में 4 हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि खर्च होगी, उसमें से आज 250 करोड़ रुपये हमने सिंगल क्लिक से ट्रांसफर किया है।
ये भी पढ़ें – MP News : नरोत्तम मिश्रा ने किया पुलिस आवासों का लोकार्पण, कॉलोनी के नाम को लेकर कही बड़ी बात
मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में कच्चे मकान में रह रहे, या बेघर लोगों के अपने घर का सपना पूरा कर रहे हैं। जिनके पास जमीन नहीं है, उन्हें पट्टे पर जमीन देकर मालिक बनाया जा रहा है। ये प्रयास लोगों का जीवन बदल रहा है। हमने संकल्प लिया है कि मध्यप्रदेश की धरती पर किसी को भी बेघर नहीं रहने देंगे। हर गरीब का अपना पक्का मकान होगा। एक दिन, महीने या साल में न सही, क्रमश: सभी के मकान बनाए जाएंगे।
ये भी पढ़ें – सीएम शिवराज का बड़ा फैसला, MP में जारी रहेगी यह योजना, अधिकारियों को दिए निर्देश
आज का दिन उनके लिए अद्भुत है, जिन 1 लाख से ज्यादा गरीब भाई-बहनों के अपने मकान का सपना पूरा हो रहा है। सभी को बधाई।
भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के हितग्राहियों के खातों में 250 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर कर शुभकामनाएं दी। https://t.co/1LleKtzdm5 https://t.co/MipRVqpEmV pic.twitter.com/0PXiM4KBDS
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) February 23, 2022
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत एक लाख से अधिक हितग्राहियों को हितलाभ वितरण। #Bhopal #SabkoAwasMP @PMAYUrban https://t.co/kxi603RPV9
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) February 23, 2022