राम नवमी को लेकर सीएम शिवराज ने जनता से की ये अपील

Atul Saxena
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  प्रदेश में राम नवमी (Ram Navami) की तैयारियां शुरू हो गई हैं, मुख्यमत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के लोगों से अपील की है कि रामनवमी को भव्यता और अद्भुत ढंग से मनाई जाए। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूँ कि हर राम मंदिर में दीप जलें।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने आज कहा कि प्रदेश भर में राम नवमी का पर्व उत्साह के साथ मनाया जाएगा। चित्रकूट और ओरछा में उत्साह का माहौल है यहां विशेष आयोजन किये जायेंगे।  उन्होंने कहा कि भगवान राम हमारे रोम रोम में रमे हैं, हर सांस में बसे हैं।

ये भी पढ़ें – MP News : पूर्व मुख्य सचिव एस.आर मोहंती को जबलपुर हाईकोर्ट से लगा करारा झटका

ये देश भगवान राम से पहचाना जाता है, बिना राम के इसकी कल्पना भी असंभव है।  इसलिए मेरी अपील है कि इस राम नवमी पर हर राम मंदिर में दीप जलें और आरती हो। रामनवमी पूर्ण भव्यता और दिव्यता के साथ मनाई जाएगी।

 ये भी पढ़ें – Navratri 2022 : व्रत में खाना है टेस्टी मीठा, तो बनायें ये स्वादिष्ट खीर


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News