Sun, Dec 28, 2025

राम नवमी को लेकर सीएम शिवराज ने जनता से की ये अपील

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
राम नवमी को लेकर सीएम शिवराज ने जनता से की ये अपील

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  प्रदेश में राम नवमी (Ram Navami) की तैयारियां शुरू हो गई हैं, मुख्यमत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के लोगों से अपील की है कि रामनवमी को भव्यता और अद्भुत ढंग से मनाई जाए। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूँ कि हर राम मंदिर में दीप जलें।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने आज कहा कि प्रदेश भर में राम नवमी का पर्व उत्साह के साथ मनाया जाएगा। चित्रकूट और ओरछा में उत्साह का माहौल है यहां विशेष आयोजन किये जायेंगे।  उन्होंने कहा कि भगवान राम हमारे रोम रोम में रमे हैं, हर सांस में बसे हैं।

ये भी पढ़ें – MP News : पूर्व मुख्य सचिव एस.आर मोहंती को जबलपुर हाईकोर्ट से लगा करारा झटका

ये देश भगवान राम से पहचाना जाता है, बिना राम के इसकी कल्पना भी असंभव है।  इसलिए मेरी अपील है कि इस राम नवमी पर हर राम मंदिर में दीप जलें और आरती हो। रामनवमी पूर्ण भव्यता और दिव्यता के साथ मनाई जाएगी।

 ये भी पढ़ें – Navratri 2022 : व्रत में खाना है टेस्टी मीठा, तो बनायें ये स्वादिष्ट खीर