भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। नगरीय निकाय चुनाव (Urban Body Election) से पहले प्रदेश (Madhya pradesh) की शिवराज सरकार (Shivraj Government) सख्त नजर आ रही है।आए दिन लापरवाहों पर एक के बाद एक कार्रवाई की जा रही है। अब नगरीय प्रशासन एवं विकास के आयुक्त निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने प्रभारी सीएमओ (CMO) और उपयंत्री निलंबित (Suspended) कर दिया।
यह भी पढ़े… MP News – वरिष्ठ अधिकारी अशोक कुमार शर्मा निलंबित, पटवारी पर भी गिरी गाज
मिली जानकारी के अनुसार, आयुक्त नगरीय प्रशासन और विकास निकुंज कुमार श्रीवास्तव (Nikunj Kumar Srivastava) ने निर्माण कार्य में की गयी अनियमितता के कारण एक प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी और एक उपयंत्री को निलंबित कर दिया है। नगरपालिका परिषद नरसिंहगढ़ (Municipal council narsingarh) के तत्कालीन प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी संतोष पाराशर और नगरपालिका परिषद ब्यावरा (Municipal council Biaora) के उपयंत्री मिथिलेश दीक्षित को निलंबित किया गया है।
यह भी पढ़े… लापरवाही पर गिरी गाज, कृषि विकास अधिकारी तत्काल प्रभाव से निलंबित, चार अन्य को नोटिस
इससे पहले आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने सीमेंट-कांक्रीट सड़क में गुणवत्तापूर्ण सामग्री नहीं लगवाने के आरोप में नगर परिषद डिण्डोरी के तत्कालीन उपयंत्री आशुतोष सिंह (Deputy Engineer Ashutosh Singh ) को निलम्बित कर दिया था।वही देवास जिले (Dewas district) की नगर परिषद् लोहरदा में विभिन्न कालावधि में पदस्थ रहे तीन मुख्य नगरपालिका अधिकारियों (Officers) तत्कालीन मुख्य नगरपालिका अधिकारी मकसूद अली, के. एन. एस. चौहान और तत्कालीन प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी सतीश घावरी की 2-2 वेतनवृद्धि संचयी प्रभाव से रोकने के आदेश दिये थे।