भोपाल। महिला पार्षद शमीम नासिर एक बार फिर विवादों में हैं। उनके जहांगीराबाद स्थित घर पर मंगलवार को विधुत विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की है। उनके घर बिजली मीटर नहीं लगा था। एई संजय सिंह चंदेल के अनुसार मुखबिर से पार्षद शमीम नासिर के घर चोरी की लाइट जलाने की सूचना मिली थी। सूचना पर उनके घर पहुंची टीम ने कार्रवाई की। उनके घर बिजली मीटर नहीं लगा था। डायरेक्ट कनेक्शन से लाइट जलाई जा रही थी। मौके पर पहुंची टीम ने पंचनामा कर्रवाई कर दी है। गौरतलब है कि बीते दिनों इसी महिला पार्षद के पुत्र को सट्टा खिलाते रंगे हाथों जहांगीराबाद पुलिस ने पकड़ा था।
कांग्रेस पार्षद के घर जल रही थी चोरी लाइट, विजिलेंस ने मारा छापा
Published on -