Fri, Dec 26, 2025

कैलाश विजयवर्गीय का कांग्रेस पर पलटवार, कहा- खानदानी चोरी पर पूरी किताब लिखी जा सकती है

Written by:Harpreet Kaur
Published:
Last Updated:
कैलाश विजयवर्गीय का कांग्रेस पर पलटवार, कहा- खानदानी चोरी पर पूरी किताब लिखी जा सकती है

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने कांग्रेस (Congress) पर पलटवार कर उनके पुराने घोटालों की याद दिलाई है। कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट करते हुए कहा कि बात निकली है तो दूर तक जाएगी। खानदानी चोरी पर पूरी किताब लिखी जा सकती है।

यह भी पढ़ें…Delta Variant : किन लोगों के लिए खतरनाक और सबसे ज्यादा सुरक्षित कौन, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

गौरतलब है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने राफेल मामले को लेकर एक पोस्ट की थी। पोस्ट में लिखा था ‘चोर की दाढ़ी’ राफेल स्कीम! बता दें कि राफेल सौदे की जांच को लेकर फ्रांस में एक जज की नियुक्ति की गई है। जिसके बाद विपक्ष बीजेपी पर लगातार हावी है और इसी के चलते राहुल गांधी ने भी एक ट्वीट कर बीजेपी पर तंज कसा था। राहुल गांधी ने लिखा था कि JPC जाँच के लिए मोदी सरकार तैयार क्यों नहीं है? अपराधबोध-guilt conscience 7%,
मित्रों को भी बचाना है 24.3%, JPC को RS सीट नहीं चाहिए 5.6%, ये सभी विकल्प सही हैं। 63.2%, जिसका जवाब कैलाश विजयवर्गीय ने दिया है। और कांग्रेस के शासन के दौरान हुए घोटालों की याद दिलाई है।

बीजेपी का पलटवार

बीजेपी नेता ने ट्वीट करते हुए लिखा कि चोर मचाये शोर !!! जीप और मूंदड़ा स्कैंडल, नागरवाला स्कैंडल, बोफोर्स घोटाला, अगस्ता हेलीकाप्टर घोटाला, 2G-3G-CWG घोटाला, नेशनल हेराल्ड घोटाला। चार पीढ़ियों की चोरी की कुछ झलक। वैसे पूरी किताब लिखी जा सकती है खानदानी चोरी पर बात निकली है तो दूर तक जायेगी…