मध्यप्रदेश : कांग्रेस तैयार कर रही है भ्रष्ट अफसरों की कुंडली, होगी सार्वजनिक- जीतू पटवारी

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में कांग्रेस अफसरों की कुंडली तैयार कर रही है, भ्रष्ट अधिकारियों की सूची बना रही है और समय आने पर कांग्रेस इस सूची को सार्वजनिक करेंगी, यह कहना है पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक जीतू पटवारी का, शुक्रवार को भोपाल में एक पत्रकारवार्ता के दौरान जीतू पटवारी ने जमकर शिवराज सरकार पर हमला बोला वही प्रदेश में शासकीय उच्च अधिकारियों पर सवाल खड़े किए, जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश में जब एक सरकारी क्लर्क के पास से 85 लाख रुपये कैश मिल सकते है तो बड़े अधिकारियों के पास क्या क्या होगा इसका अंदाजा खुद लगाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें… CG Weather: 2 दिन में एक्टिव होगा नया सिस्टम, बस्तर समेत इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें विभाग का पूर्वानुमान

वही विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश के हाल-बेहाल है और सरकार कर्ज ले लेकर प्रदेश चला रही है, जनता का पैसा बर्बाद किया जा रहा है और वही आम जनता को मिलने वाली सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है, उन्होंने दावा किया कि अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार आने पर हिसाब पूछा जाएगा इसके साथ ही मप्र में मंत्री और प्रमुख सचिवों की संपत्ति की भी जांच की जाएगी, जीतू पटवारी ने कहा कि भोपाल में बैरागढ़ में जब छापे में क्लर्क के पास 85 लाख मिले हैं तो विभागीय मंत्री के यहां कितने मिलेंगे वही हाल ही में प्रदेश में सम्पन्न हुए नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश में कलेक्टर गुलाम की भाषा बोल रहे है, बीजेपी लोकतंत्र को जिंदा नहीं रहने देना चाहती है, महंगाई सबको दिखाई दे रही है लेकिन तानाशाहों को नहीं दिख रही है, उन्होंने कहा कि देश का लोकतंत्र खतरे में है, कांग्रेस पार्टी का देशभर मे विरोध करेंगी, भोपाल सहित पूरे प्रदेश में सत्ता के दम पर वोटिंग कराई है देश की जांच एजेंसियों को गुलाम बनाया जा रहा है विपक्ष को कमजोर किया जा रहा है यह बीजेपी का मोदी मॉडल है। उन्होंने कहा कि इन सभी मुद्दों को लेकर कांग्रेस सड़क पर उतरकर विरोध करेंगी।

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News