भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली हार का गहरा सदमा पार्टी नेताओं अभी तक पचा नहीं सके हैं। यही कारण है कि दबी जुबान में उनका दर्द कभी न कभी छलकता रहता है। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भर्गव के बयान से तो ऐसा ही कुछ प्रतीत हो रहा है। उनके बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने भार्गव के बयान पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को जनता की सेवा से कोई मतलब नहीं रहता वह सिर्फ कुर्सी का मोह रखते हैं।
उन्होंने ट्विट कर लिखा है कि, ‘शिवराज जी पहले से ही कह रहे है कि तीन-चार सीट और जीता देते तो आपका मामा सीएम होता, अब गोपाल भार्गव भी अब यही दोहरा रहे है, राकेश सिंह, नरोत्तम मिश्रा, कैलाश विजयवर्गीय के सपने अलग ? भाजपा में कोई जनता की सेवा नहीं करना चाहता है, सभी को सिर्फ़ सीएम की कुर्सी का मोह।’
गौरतलब है कि, मध्यप्रदेश में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव की दबी हुई महत्वाकांक्षा सामने आई है। सागर की रहली में लोगों को संबोधित करते हुए गोपाल भार्गव ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनावों में हमारी सीटें कुछ ही कम रह गई ,चार विधायक और आ जाते तो मुख्यमंत्री आपके इलाके का ही होता। उसके बाद संभलते हुए गोपाल बोले कि या जिसे पार्टी जिसे तय करती । 1985 से विधानसभा में लगातार प्रतिनिधित्व कर रहे गोपाल का यह बयान बीजेपी में चल रही नेतृत्व की दौड़ का एक जीता जागता उदाहरण है।