कांग्रेस नेत्री का पलटवार, “शिवराज जी MP में अब नहीं दो कानून वाली सरकार”

Published on -

भोपाल। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में भाजपा नेता और नगर पालिका अध्यक्ष प्रहलाद बधवार के हत्याकांड पर अब सियासत शुरू हो गई है। भाजपा ने इस पूरे मामले पर कांग्रेस का घेराव करना शुरू कर दिया है। वहीं, कांग्रेस ने भी पलटवार करते हुए इसे बीजेपी का आंतरिक मामला बताया है। कांग्रेस प्रवक्ता संगीता शर्मा ने भी बीजेपी पर हलमा बोला है। उन्होंने जारी बयान में कहा कि भाजपा नेता की भाजपा कार्यकर्ता ने हत्या की और पूर्व CM शिवराज जी पत्र लिख रहे है की अपराधियों के हौसले बुलंद है। 

उन्होंने लिखा है कि भाजपा नेता की भाजपा कार्यकर्ता ने हत्या की और पूर्व CM शिवराज पत्र लिख रहे है की अपराधियों के हौसले बुलंद है, मामा जी आप अपने संगठन से हिंसावादी सोच बढ़ने की घटना के लिए एक पत्र अमित शाह जी को लिखे अपने संगठन के नेताओं को समझाइये की अब दो कानून वाली सरकार नहीं है। पहले भाजपा नेता अपराध करते थे जब उन्हें भाजपा नेता को संरक्षण देने वाले दूसरे कानून से बचा लिया जाता था और कांग्रेस पार्टी को आपराधिक तत्व बोलकर खुद को क्लीन चिट देकर प्रदेश की जनता के सामने खुद को निर्दोष दिखा दिया करते थे।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News