Thu, Dec 25, 2025

प्रकाश झा की मूवी आश्रम 3 पर विवाद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शूटिंग में की जमकर तोड़फोड़।

Written by:Harpreet Kaur
Published:
Last Updated:
प्रकाश झा की मूवी आश्रम 3 पर विवाद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शूटिंग में की जमकर तोड़फोड़।

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल में चल रही प्रकाश झा की मूवी आश्रम 3 पर विवाद की स्थिति बन गई है। दरअसल चेतावनी के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शूटिंग स्थल में जमकर तोड़फोड़ की है। शहर की पुरानी जेल में रास्ते को शूटिंग में शामिल गाड़ियों को रोककर तोड़फोड़ की है। वही भीड़ ने न्यूज चैनल की यूनिट पर भी हमला किया है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने करीबन 1 घंटे तक जाम लगाए रखा।

VIDEO : कमलनाथ कैसे करते है ट्वीट, Shivraj का मजाकिया अंदाज

इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शूटिंग में इस्तेमाल की जा रही दर्जन भर गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। इसके साथ ही मौके पर कार्यकर्ताओं ने प्रकाश झा पर स्याही भी फेंकी। तोड़फोड़ की खबर मिलते ही भोपालडीआईजी इरशाद वली मौके पर पहुंच,फिलहाल घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।गौरतलब है कि आश्रम 3 का बजरंग दल ने जमकर विरोध किया है इस फ़िल्म की शूटिंग भोपाल के अलग अलग स्थानों पर होनी है। और पुरानी जेल में शूटिंग के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की।