कोरोना अलर्ट : हो जाइए सतर्क, फिर बढ़ रहे कोरोना के मामलें, अब डॉक्टर्स हुए संक्रमित

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। एक बार फिर कोरोना के मामलें सामनें आने शुरू हो गए हैं, प्रदेश में बुधवार को 7 नए केस आए है। भोपाल-इंदौर में 2 पॉजिटिव आए हैं। ग्वालियर, होशंगाबाद और जबलपुर में 1-1 पॉजिटिव मिला है। पिछले पांच दिन में भोपाल में सबसे ज्यादा 16 पॉजिटिव मिले हैं।

सर्दियों में बनाएं इन चीजों को खाने की आदत, रजाई से ज्यादा देंगे गर्माहट और चुस्ती-फुर्ती

भोपाल के शासकीय जेपी अस्पताल के एक रेडियाोलॉजिस्ट डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद से जेपी अस्पताल प्रबंधन 11 नवंबर से 13 नवंबर के बीच सोनोग्राफी कराने आईं 150 से ज्यादा गर्भवती महिलाओं को कोरोना की जांच कराने के लिए कॉल कर कह रहा है। डॉक्टर और उनकी पत्नी दोनों कोरोना पॉजिटिव आए। डॉक्टर तबीयत खराब होने के बावजूद 13 नवंबर तक अस्पताल आए। इसके बाद उन्होंने कोरोना की जांच कराई। 15 नंवबर को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। डॉक्टर और उनकी पत्नी को इलाज के लिए एम्स में भर्ती किया गया है। दोनों को वैक्सीन के दोनों डोज फरवरी में ही लग चुके थे। डॉक्टर की तबीयत ठीक है, लेकिन उनकी पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रदेश में पिछले 5 दिन में 8 जिलों में 37 कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें सबसे ज्यादा भोपाल में 16, इंदौर में 9, जबलपुर में 5, राजगढ़ में 3 और रायसेन, श्योपुर, होशंगाबाद व ग्वालियर में 1-1 पॉजिटिव मिला है। वहीं, 15 नवंबर को इंदौर में 1 मौत भी रिपोर्ट हुई है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur