कोरोना अपडेट : मप्र में 34 नए पॉजिटिव केस, 155 पहुंचा आंकड़ा

भोपाल| मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर स्तिथि बेहद गंभीर हो चली है| ताजा आंकड़ा 150 के पार हो चुका है| जिस तेजी से पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं सरकार की चिंता बढ़ गई है| शुक्रवार को मध्यप्रदेश में कोरोना के 34 संक्रमित मरीज नए बढ़ गए । कुल मिलाकर मध्य प्रदेश में 155 मरीज कोरोना पॉजिटिव है जिनमें से 98 की हालत स्थिर है, एक गंभीर और 8 लोगों की इसके कारण मृत्यु हो चुकी है।

सर्वाधिक गंभीर स्तिथि इंदौर में बनी हुई है| 112 संक्रमितो के साथ इंदौर देशभर में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। वही चंबल संभाग का मुरैना जिला 12 पॉजिटिव के साथ दूसरे स्थान पर है। भोपाल में 9, जबलपुर में 8 ,उज्जैन में सात ,ग्वालियर और शिवपुरी में दो- दो और खरगोन में एक मरीज कोरोना पॉजिटिव मिला है। छिंदवाड़ा में कोरोना संक्रमित युवक जिसकी गुरुवार को पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी| उसके पिता की भी पॉजिटिव रिपोर्ट आयी है । अब तक छिन्दवाड़ा में 2 युवक कोरोना संक्रमित हो चुके है। दुसरे कोरोना पॉजिटिव की खबर की पुष्टि एडीएम राजेश बाथम द्वारा सोशल मीडिया पर की गई है| इन हालात को देखते हुए इंदौर में 18 जबलपुर में छह भोपाल में दो उज्जैन में दो ग्वालियर में दो शिवपुरी में दो खरगोन में एक और मुरैना में एक कंटेनमेंट एरिया यानी नियंत्रण क्षेत्र बना दिया गया है|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News