संविधान की बात करने निकला हूं, सड़क पर रहूंगा या जेल में!

भोपाल। दलित नेता चंद्रशेखर आजाद रावण का कहना है कि वे संविधान बचाने के लिए निकले हैं। इसे अगर सरकारें गलत करार देती हैं, तो देती रहें, लेकिन लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि वे किसी दबाव या सजा से डरने वाले नहीं, या तो सड़क पर रहकर संविधान रक्षा की लड़ाई लड़ते रहेंगे या फिर सरकारों की दोगलाई का खामियाजा जेल में रहकर चुकाएंगे। चंद्रशेखर का मानना है कि भाजपा एक दोगली पार्टी है, बार-बार बयान बदलकर उसने साबित कर दिया है कि कानून संशोधन के नाम पर उसके दिल में कोई छिपी हुई मंशा है।

देशभर में संविधान बचाने के लिए सभाएं कर रहे चंद्रशेखर आजाद रावण मंगलवार को राजधानी में थे। इकबाल मैदान सत्याग्रह को समर्थन देने के लिए यहां पहुंचे रावण ने सभा से पहले मीडिया से खास चर्चा में कहा कि हम सबको जोड़कर, सबके साथ रहकर और सबके हित की बात करते हुए काम करना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने पहली लड़ाई भाजपा और केन्द्र सरकार के बनाए जाने वाले काले कानून के खिलाफ छेड़ी है। आजाद का कहना है कि उनकी लड़ाई भाजपा और उसके छिपे इरादों से है। वे यह कहने से भी नहीं चूकते कि यह लड़ाई आम जनता की है, आम इंसान के अधिकार और उसकी सुविधाओं की है, इसके लिए अगर उन्हें दूसरी सियासी पार्टियों के खिलाफ भी होना पड़ेगा तो वे इसके लिए तैयार हैं। एक सवाल के जवाब में आजाद ने कहा कि जल्दी ही एक नई सियासी पार्टी इस देश के माहौल में दस्तक दे सकती है। इस पार्टी का काम सभी को इंसाफ दिलाना और सबके भले के लिए काम करना होगा।

दिल्ली से हुई शुरूआत
दिल्ली चुनावी नतीजों को लेकर चंद्रशेखर ने कहा कि यह शुरूआत है। दिल्ली की जनता ने जिस तरह से विकास के आगे साम्प्रदायिकता को नकार दिया है, वैसा ही माहौल अब देशभर में बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि आरएसएस और भाजपा देश के बंटवारे की पक्षधर है, जिसके खिलाफ सारा देश खड़ा है। उन्होंने कहा कि देश की शिक्षित जनता अब किसी बहकावे और बहलावे में न आकर साम्प्रदायिकता के लालच में नहीं आने वाली, उसे सिर्फ विकास की दरकार है और वह उसी के साथ दिखाई देगी।

एंटी भाजपा लोगों की नागरिकता को मिटाना चाहते हैं
एनआरसी-सीएए के जरिये भाजपा और आरएसएस उस कौम को मिटाना या देश से हटाना चाहती है, जो उसका वोट बैंक नहीं है। इसी धारणा के साथ उसने मुस्लिम, दलित और पिछड़े तबके को निशाना बनाया है। बार-बार बदले जा रहे बयानों ने इस बात को साबित कर दिया है कि भाजपा अपनी करनी पर पछताने की तरफ बढ़ चुकी है और उसे अपनी बात से पलटने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा।

अवाम ने सिंहासन पर बैठाया था, वही उतार भी देगी
चंद्रशेखर ने कहा कि ये लोकतांत्रिक देश है, यहां की जनता सरकारें बनाना भी जानती है और उन्हें जमीन पर लाने का हुनर भी याद है। भाजपा अपनी मदमस्ती में इस बात को भूल गई है कि जिस तरह से उसने भाजपा को सिर-माथे बैठाया था, उसी तरह से उसे नीचे फेंकने में भी वक्त नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेशों में लगातार हार इस बात का संकेत है कि भाजपा की लंबी उम्र बाकी नहीं रह गई है, उसकी जब घर वापसी होगी तो उसे पड़ोसी भी पानी पिलाने वाला नसीब नहीं होगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News