भोपाल। दतिया में यूरिया खाद को प्रायवेट डीलरों के यहां बिकवाने एवं प्रदेश के बाहर यूरिया सप्लाई में संलिप्तता पाए जाने पर कृषि विभाग ने उपसंचालक कृषि आरपी गोयल को निलंबित कर दिया है। उनके स्थान पर कृषि अधिकारी जीएम सूर्यवंशी को उपसंचालक दतिया के पद पर पदस्थ किया जा रहा है। कृषि विभाग ने यह कार्रवाई दतिया कलेक्टर आरपीएस जादौन की रिपोर्ट पर की गई है।
जांच रिपोर्ट में पाया कि उपसंचालक कृषि आरपी गोयल ने जिले के यूरिया को प्रदेश के बाहर जाने से रोकने में लेतलाली बरती। साथ ही उन्होंने जिन किसानों को यूरिया का विक्रय दिखाया, वह जांच में नहीं पाया गया। ज्यादातर यूरिया प्रायवेट डीलर के यहां से कालाबाजारी में बिकवाया गया। मामला उजागर हुआ तो उप संचालक बिना बताए छुट्टी पर चले। प्रमुख सचिव कृषि राजेश राजौरा ने बताया कि कलेक्टर रिपोर्ट में दतिया के उप संचालक कृषि आरपी गोयल की कालाबाजारी में संलिप्तता सामने आई है। जिसके चलते उन्हें निलंबित किया चुका है। साथ ही यूरिया की काबाजारी में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ भी एफआईआर कराने के निर्देश कलेक्टर को दिए गए हैं।