छिन्दवाड़ा कलेक्टर को हटाने की मांग, चुनाव आयोग से शिकायत

Published on -

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग को शिकायत सौंपकर छिंदवाड़ा कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा को हटाने की मांग की है। शिकायत में कहा गया है कि कलेक्टर छिन्दवाड़ा निवास शर्मा कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ को किसी संवैधानिक पद पर ना रहते हुए शासकीय कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित कर रहे हैं। लोकसभा के प्रत्याशी के रूप में जनता से उनका परिचय करा रहे हैं। 

नकुलनाथ को फालोगार्ड प्रदान किए जा रहे हैं और उनका हेलिकाप्टर उतारने के लिए हेलीपेड बनवाए हैं। शिकायत में कहा गया है कि ी निवास शर्मा के कलेक्टर के पद पर रहते लोकसभा और विधानसभा उप-चुनाव निष्पक्ष होना संदेहास्पद है। पार्टी ने कहा है कि कमलनाथ और उनके परिवार से घनिष्ठता को देखते हुए कलेक्टर को तत्काल निर्वाचन कार्य से पृथक किया जाना चाहिए। 

MP


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News