रिटायर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को DGP कैलाश मकवाणा ने किया सम्मानित

डीजीपी कैलाश मकवाणा ने कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि मध्यप्रदेश पुलिस के सेवानिवृत्त अधिकारी आज भी टीम भावना के साथ समाज सेवा कर रहे हैं। पुलिस बल के प्रशिक्षण में सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों के अनुभव का उपयोग किया जाएगा।

BHOPAL NEWS : मध्य प्रदेश पुलिस पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा 22वें विशिष्ट सदस्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जहांगीराबाद स्थित पुलिस परिवहन शोध संस्थान (पीटीआरआई) में आयोजित कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों और मेधावी विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया।

DGP ने याद किए अपने शुरुआती दिन 

इस अवसर पर डीजीपी कैलाश मकवाणा ने अपने संबोधन में अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद किया और कहा कि “जब मैं अपने करियर की शुरुआत को देखता हूं, तो मुझे हमारे केडर के लीजेंड कहे जाने वाले वरिष्ठ अधिकारियों की याद आती है। श्री मालवीय साहब जैसे अधिकारियों से हमें हमेशा प्रेरणा मिलती रही है।” उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस सेवा के दौरान उन्हें कई प्रतिष्ठित अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, जिनमें अरुण गुर्टू, नरेंद्र प्रसाद, पी.एल. पांडे, एम.आर. ज्योतिष चंद्र सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन मिला। उन्होंने बताया कि सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों की सीख हर पुलिस अधिकारी और कर्मचारी को सदैव उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित करती है। इनके उदार कृतित्व व मार्गदर्शन के कारण हम उन्हें प्रणम्य मानते हैं और उनके प्रति आदर भाव रखते हैं।

MP

मप्र पुलिस का गौरवशाली इतिहास 

मप्र पुलिस का इतिहास काफी गौरवशाली रहा है। इसमें हमारे सेवानिवृत्त अधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। डीजीपी कैलाश मकवाणा ने अपने प्रशिक्षण और फील्ड कार्यकाल का स्मरण करते हुए कहा कि “सुरेंद्र सिंह साहब मेरे पहले एसपी थे, जिनके अधीन मैंने पुलिसिंग के शुरुआती गुर सीखे। पुलिस मुख्यालय में पहली AIG पोस्टिंग के दौरान जी.पी. दुबे सर से प्रशासनिक कार्यों की बारीकियां सीखीं।” इस अवसर पर पूर्व डीजीपी मालवीय साहब, जेपी दुबे साहब, रघुवंशी साहब, सोनी साहब, मध्य प्रदेश पुलिस पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गणेश प्रसाद दुबे, सचिव नरेंद्र सक्सेना, विनीत कपूर सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

इन विशिष्ट सदस्यों को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम में डीजीपी श्री मकवाणा द्वारा भारतीय पुलिस सेवा के उपेंद्र वर्मा और राज्य पुलिस सेवा के आर सी छारी, आर बी शर्मा, श्री ए के श्रीवास्तव, ए एस बिसेन, महबूब खान सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारियों को सम्मानित किया गया।

मेधावी विद्यार्थियों को भी किया पुरस्कृत 

कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक ने मध्यप्रदेश पुलिस सर्विस पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से प्रदेश के विभिन्न जिलों में पदस्थ पुलिस कर्मचारियों के मेधावी बच्चों को प्रोत्‍साहन राशि के रूप में 10-10 हज़ार रुपए और प्रमाण-पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया। इन बच्चों ने इस साल 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर विशेष योग्यता प्राप्त की है या प्रावीण्य सूची में अपना स्थान बनाया है। यह पुरस्कार 1961 बैच के आईपीएस स्वर्गीय सुरेन्द्रनाथ चतुर्वेदी की स्मृति में उनकी पत्नी सुबोध चतुर्वेदी द्वारा दिया जाता है। पुरस्कृत विद्यार्थियों में पलक यादव, नित्या श्रीवास्‍तव, जयंत पांडे, शुभी शुक्‍ला और उन्‍नति शर्मा शामिल हैं। इसके अलावा इस समारोह में रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी आर सी पवार की किताब अपराध अनुसंधान और एसोसिएशन की वार्षिक पत्रिका सात्विक का विमोचन भी मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।

सेवानिवृत्त अधिकारियों के अनुभव का किया जाएगा उपयोग

डीजीपी कैलाश मकवाणा ने कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि मध्यप्रदेश पुलिस के सेवानिवृत्त अधिकारी आज भी टीम भावना के साथ समाज सेवा कर रहे हैं। पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन भी समाज में पुलिस की अच्छी छवि निर्मित करने में सहयोग देने के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि पुलिस बल के प्रशिक्षण में सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों के अनुभव का उपयोग किया जाएगा।

 


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News