भोपाल।
रविवार को देश के गृहमंत्री अमित शाह शाहीन बाग में बैठे प्रदर्शनकारियों से मिलने जा रहे हैं। उसके पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करके अमित शाह से कहा है कि वे शाहीन बाग में जाकर तीन मांगे मान लें। पहला सीएए वापस ले,दूसरा नो एनपीआर। नो एनआरसी। और अगर ऐसा ना हो तो फिर भी इस्तीफा दे दें।
दूसरे ट्वीट में दिग्विजय सिंह ने कहा है कि मोहन भागवत जी सच्चाई कब तक चुप रहेगी ।आपने और आपकी संस्था ने ही मोदी और शाह की सरकार को समर्थन देकर देश की हालत कर दिए हैं। आप और आपकी संस्था मोदी शाह से समर्थन वापस ले लीजिए , जमीन खिसक जाएगी। गुजरात में मोहन भागवत जी का दिया बयान कुछ तो संकेत देता है। मोदी राज धन का पालन नहीं कर रहे हैं।
दरअसल मोहन भागवत ने अहमदाबाद में कल देश के विभिन्न क्षेत्रों में असंतुष्टी लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी और कहा था कि देश का चाहे कोई भी सेक्टर हो वहां लोग संतुष्ट नहीं है और परेशानियों का सामना कर रहे हैं। मोहन भागवत के इस बयान के बाद अब राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है और कॉन्ग्रेस तेजी के साथ अब अमित शाह के ऊपर सीधे हमला कर रही है।