भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। शनिवार को कोरोना (Covid-19) की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आईएमए एमएसएन एमपी (IMA MSN MP) के काउंसिल मेंबर शामिल हुए। बैठक में कोरोना से सम्बंधित कई मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में कोरोना संकट के दौरान मरीजों को आ रही समस्याओं के निराकरण को लेकर चर्चा की गई। जिसमें प्लाज्मा (Plasma), ऑक्सीजन (Oxygen), बेड, दवाइयों की सुविधा को जल्द से जल्द मरीजों तक पहुंचाने के सम्बंध में बातचीत की गई।
यह भी पढ़ें:-बालाघाट : एमबीबीएस स्टुडेंट एसोसिएशन आइसोलेट मरीजों को देंगे परामर्श, मोबाईल नंबरों की जारी की सूची
बैठक में प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज के छात्र सम्मिलित हुए। यह बैठक IMA MSN MP के स्टेट प्रेसिडेंट डॉक्टर दशरथ सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उन्होंने कोविड हेल्पलाइन (covid helpline), प्लाज्मा डोनेशन (Plasma Donation) और अन्य किस तरीके से कोरोना मरीजों की सहायता में तीव्रता लाई जाए और सारे सदस्य किस तरह पूरे राज्य में covid से सम्बन्धित सारी समस्या का निवारण कर सके इन मुद्दों पर चर्चा की गई। सभी काउंसिल मेंबर से एक्टिव रहने के साथ ही मिलकर काम करने की बात कही गई। इसके अलावा टेली कंसल्टेशन के लिए हेल्पलाइन नम्बर के साथ ही इंटर्न डॉक्टर्स के नम्बर भी जारी करने की बात कही गई।