शिक्षिका की शिकायत पर बैंक मेनेजर सहित तीन कर्मचारियों पर FIR दर्ज, करते थे अश्लील कमेन्ट

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल के शहपुरा के निजी स्कूल मे पढ़ाने वाली 43 साल शिक्षिका ने हबीबगंज पुलिस में स्कूल परिसर में लगने वाले बैंक के प्रबंधक समेत बैंक के तीन कर्मचारियों पर छेड़खानी की एफआइआर दर्ज कराई है। शिक्षिका का आरोप है कि जब भी वह बैंक जाती तो बैंक कर्मी आपस में अश्लील संवाद कर उन्हे परेशान कर रहे थे। पहले तो शिक्षिका ने इस पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब कर्मचारियों की हरकतें बंद नहीं हुई तो थाने जाकर शिकायत कर दी। कोलार रोड निवासी महिला शिक्षिका का बैंक खाता स्कूल परिसर स्थित बैंक शाखा में है।

दरअसल शिक्षिका की माने तो कुछ दिनों पहले उनके खाते से बिना कुछ खरीदारी किए राशि कट गई थी इस बात की शिकायत बैंक प्रबंधन से की थी। बैंक वालों ने बताया कि तकनीकी गड़बड़ी के चलते पैसे कटे हैं, जो जल्द ही वापस आ जाएंगे। महिला ने पुलिस को बताया कि वह जब इसकी जानकारी लेने बैंक जाती तो कर्मचारी उन्हें देखकर आपस में अश्लील संवाद करते थे। हालांकि उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया था। गत 15 दिसंबर को वह रुपये निकालने के लिए बैंक पहुंची थी उस वक़्त भी बैंक प्रबंधन से मदद मांगने के बावजूद स्टाफ ने उनकी मदद नहीं की, महिला ने जब बैंक प्रबंधक को इसको लेकर बात की तो उसने अभद्र टिप्पणी की। कर्मचारियों की इस हरकत से परेशान होकर शिक्षिका ने स्कूल प्रबंधन से शिकायत की थी, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उन्होंने थाने जाकर शिकायत कर दी। पुलिस ने बैंक मैनेजर प्रशांत, कैशियर भालचंद्र और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राहुल के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस की माने तो महिला शिक्षिका की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है, वही महिला शिक्षिका का कहना है कि उन्होंने इस मामलें को निपटाने का प्रयास किया लेकिन दिन ब दिन बैंक कर्मियों की हरकते बढ़ती जा रही थी और उन्हे आरोपियों को सबक सिखाने पुलिस की मदद लेनी पड़ी।

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News